अनन्या पांडे ने शनाया, नव्या और सुहाना के साथ शेयर की फोटो तो SRK की बिटिया बोलीं- मैं लंबी हो गई...

अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके साथ सुहाना (Suhana Khan), नव्या और शनाया (Shanaya Kapoor) नजर आ रही हैं.

Advertisement
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अनन्या पांडे ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. अनन्या पांडे की फोटो में उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा (Navya Nanda) दिखाई दे रही हैं. अनन्या पांडे द्वारा साझा की गई एक फोटो जहां अभी की है तो वहीं एक फोटो उनके बचपन की है, जिसमें चारों साथ में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फोटो में सुहाना से लेकर नव्या नंदा तक का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. इसमें जहां सुहाना (Suhana Khan)कैमरे की तरफ देखती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं शनाया (Shanaya Kapoor) कहीं और देख रही हैं. उनसे अलग नव्या नंदा (Navya Nanda) हंसते हुए तो अनन्या पांडे कैमरे की तरफ देखकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा अनन्या पांडे ने बचपन की भी तस्वीर साझा की, जिसमें चारों ही स्विम सूट में जर आ रही हैं. अनन्या पांडे ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "कुछ भी नहीं बदला है, सिवाय इसके कि अब मैं सुहाना का सिर नहीं खाती....ओके कभी-कभी मैं ऐसा करती हूं."

Advertisement

Advertisement

Advertisement

अनन्या पांडे (Ananya Panday) द्वारा साझा की गई इस फोटो पर सुहाना खान (Suhana Khan)ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, "तुम और मैं लंबे हो गए..." उनकी इस फोटो को अभी तक 3 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. बता दें कि अनन्या पांडे ने बॉलीवुड की दुनिया में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद अनन्या पांडे कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' और ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली' में दिखाई दी थीं. अनन्या पांडे जल्द ही साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा के साथ भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.

Advertisement