मेकअप या शॉपिंग नहीं Ananya Panday ने अपनी पहली सैलरी से किया था ये काम, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन 

Ananya Panday: अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'खो गए हम कहां' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ananya Panday: अनन्या पांडे ने किया खुलासा
नई दिल्ली:

Ananya Panday: अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'खो गए हम कहां' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज होगी, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. 26 दिसंबर को फिल्म रिलीज हो रही है. संडे को एक इवेंट में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस दौरान अनन्या से पूछा गया कि उन्होंने अपने पहले पे-चेक से क्या किया था. इस पर एक्ट्रेस ने जो जवाब दिया वह हैरान करने वाला था. 

इस सवाल के जवाब में अनन्या ने कहा कि उन्होंने अपने पहले पे-चेक से अपनी बहन रीसा की ट्यूशन फीस दी थी. जूम के एक यू-ट्यूब वीडियो सेगमेंट में अनन्या ने कहा, 'मैंने अपने पहले पे-चेक से अपनी बहन की ट्यूशन फीस दी थी. मैं उसकी ग्रोथ और लर्निंग में कुछ योगदान देना चाहती थी'. यही सवाल जब सिद्धांत चतुर्वेदी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने अपने भाई के लिए PS5 खरीदा जो अब 19 साल का है. जब मैंने इसे खरीदा, तो मैंने सोचा कि हम एक साथ खेलेंगे लेकिन हम प्रतिस्पर्धी हो गए और इससे हमारे बीच दरार पैदा हो गई (हंसते हुए)'.

वहीं आदर्श गौरव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह मेरी पहली सैलरी से था लेकिन मैंने एक वोकल प्रोसेसर खरीदा था. इसका यूज ज्यादातर सिंगर्स करते हैं'. बता दें कि खो गए हम कहां का निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया है. इसकी कहानी मुंबई में रहने वाले तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. ट्रेलर में सिद्धांत चतुर्वेदी को स्टैंड-अप कॉमेडियन इमाद की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है. फिल्म में अनन्या पांडे अहाना और आदर्श गौरव नील के रोल में हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'