नए साल पर अपने लव के साथ पोज करती दिखीं अनन्या पांडे, वायरल हुई तस्वीर

अनन्या पांडे से लेकर काजोल तक तमाम सेलेब्स ने अपने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर फैन्स को नए साल की बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनन्या पांडे ने अपने लव के साथ किया पोज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स ने 2025 का वेलकम बड़े ही स्टाइल से किया. जैसे ही घड़ी में 12 बजे एक्टर्स ने अपने फैंस को इस खास मौके पर बधाई देने के लिए अपने सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां शेयर कीं. अनन्या पांडे ने साल की शुरुआत अपने प्यारे दोस्त को प्यार से गले लगाकर की. काजोल ने भी अजय देवगन और परिवार के दूसरे मेंबर्स के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा और दूसरे सेलेब्स ने नए साल पर पॉजिटिव एनर्जी स्प्रेड की.

अपने इंस्टाग्राम पर अनन्या पांडे ने अपने छोटे से पालतू कुत्ते, रायट को गले लगाते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने हवा में लेजर लाइट से जगमगाते हुए 2025 की एक तस्वीर भी शेयर की. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "2025 की शुरुआत सिर्फ प्यार से !!! आइए साल के बाकी दिनों के लिए माहौल तैयार करें."

2024 की एंडिंग के लिए काजोल और अजय देवगन दोस्तों और परिवार के साथ थे. काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी की अनदेखी झलक शेयर कीं. फोटो एलबम की शुरुआत सेलिब्रिटी कपल के अपने बेटे युग के साथ पोज देने से होती है. दानिश देवगन, इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने भी अजय की मां और बहन नीलम के साथ जश्न मनाया.

तस्वीरें शेयर करते हुए काजोल ने कहा, "और यह खत्म हो गया! निश्चित रूप से यह किसी फिल्म के खत्म होने से बेहतर है. आप सभी को आने वाले साल की शुभकामनाएं, आपके मेहमानों के लिए हमेशा कुर्सियां ​​खत्म होती रहें. आपकी मेज हमेशा खाने और दोस्तों के वजन से भरी रहे. आपके पड़ोसी हमेशा शिकायत करते रहें कि आपकी पार्टियां कितनी लंबी और मजेदार होती हैं और सबसे आखिर में आपकी खुशी हमेशा आपके आस-पास की दुनिया में फैलती रहे. #धन्य हो #नए साल का जश्न #नए साल की शुभकामनाएं."

Advertisement

परिणीति चोपड़ा अपने पति, राजनेता राघव चड्ढा के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली पहुंचीं. इस जोड़े ने एक कोलाब पोस्ट किया जिसमें वे अपने फैन्स को एक साथ 'नए साल की शुभकामनाएं' देते हुए देखे जा सकते हैं.

Advertisement

प्रीति जिंटा, श्वेता बच्चन, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विक्की कौशल और धर्मेंद्र जैसे कई अन्य सेलेब्स ने भी नए साल की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Himachal Pradesh के इन सात जिलों में आज Snowfall का Yellow Alert | IMD | Cold Wave