Ananya Panday की मम्मी कर रही थीं चंपी, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन- देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
अनन्या पांडे (Ananya Panday) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अनन्या पांडे (Ananya Panday) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में मालदीव से मुंबई वापस लौटी हैं. मालदीव ट्रिप के दौरान अनन्या पांडे ने कई फोटोज और वीडियो फैन्स के बीच शेयर किया था.अब एक बार फिर उनका एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. अनन्या ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में मम्मी भावना पांडे (Bhavana panday) के संग एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उनकी मम्मी अनन्या पांडे की सिर पर मालिश कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा- संडे चंपी.

वीडियो में दोनों मां बेटी का एक्सप्रेशन देखने लायक है. भावना पांडे (Bhavana Pandey) बड़े ही प्यार से बेटी के सिर में मालिश करती हुई नजर आ रही हैं वहीं अनन्या पांडे खुशी से क्यूट एक्सप्रेशन दे रही हैं. वीडियो में मां-बेटी का लुक देखने लायक है. दोनों बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student Of The Year 2)' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' में भी नजर आई थीं. हाल ही में अनन्या पांडे एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ फिल्म 'खाली पीली' में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दी थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Dhakka News : राहुल गांधी ने Pratap Sarangi के पास जाकर ऐसा क्या बोल दिया | Parliament