अनन्या पांडे ने बहन और डॉगी के साथ समंदर किनारे यूं की मस्ती, वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें

अनन्या पांडे बॉलीवुड की एक उभरती हुई अदाकारा हैं. अनन्या अभी तक ज्यादा फिल्मों में नजर तो नहीं आई हैं, लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनन्या पांडे फोटो
नई दिल्ली:

अनन्या पांडे बॉलीवुड की एक उभरती हुई अदाकारा हैं. अनन्या अभी तक ज्यादा फिल्मों में नजर तो नहीं आई हैं, लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है. अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन फैन्स के लिए अपनी ताजा अपडेट शेयर करती हैं. इसी क्रम में अनन्या की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें वे बीच पर अपनी बहन के साथ एन्जॉय करती हुई देखी जा सकती हैं. इस दौरान तस्वीर में उनके साथ उनका पेट डॉग भी नजर आ रहा है.

अनन्या पांडे ने तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘फर रियल बस इसी तरह मैं पूरी जिंदगी रहने की कोशिश कर रही हूं'. अनन्या की पोस्ट में सबसे पहले आप एक वीडियो देख सकते हैं, जिसमें वे अपने डॉग के साथ बीच किनारे भाग रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में वे और उनकी बहन अपने डॉग को दुलार कर रही हैं, जबकि एक तस्वीर में अनन्या फोन पकड़कर पोज देती हुई भी देखी जा सकती हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स के अलावा फैन्स भी अनन्या की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्ट्रेस की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड'. हाल ही में अनन्या की मिरर सेल्फी लेते हुए कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें ईशान खट्टर के साथ ‘खाली पीली' में देखा गया था. ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla