Gehraiyaan Screening पर दिखा अनन्या पांडे का ग्लैमरस अंदाज, देखें ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें

अनन्या पांडे आज गहराइयां के स्क्रीनिंग पर नजर आईं. इस दौरान उनका स्टाइल और फैशन देखने लायक था. हाल ही में शेयर की गईं तस्वीरों में देखा जा सकता है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gehraiyaan Screening पर दिखा अनन्या पांडे का ग्लैमरस अंदाज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की यंग किड स्टार अनन्या पांडे भले ही अब तक 3 ही फिल्मों में नजर आई हों, लेकिन बहुत कम समय में वे अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं. इस यंग स्टार ने 2019 की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और फिर 'पति पत्नी और वो' और 'खाली पीली' में नजर आईं. इन दिनों अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जो फैंस के बीच खास चर्चाओं में है. 

अनन्या का स्टाइलिश लुक 
अनन्या पांडे आज गहराइयां के स्क्रीनिंग पर नजर आईं. इस दौरान उनका स्टाइल और फैशन देखने लायक था. हाल ही में शेयर की गईं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप कैरी किया है. साथ ही ब्लैक एंड व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई है. इस आउटफिट में उनके चाहने वाले जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

सितारों की सजी शाम 
बता दें कि फिल्म के स्क्रीनिंग के मौके पर अनन्या के अलावा दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, सान्या मल्होत्रा, आयुष्मा खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप, सोनाक्षी सिन्हा, सोफी चौधरी जैसी कई बड़ी हस्तियां देखने को मिलीं. इस मौके पर कपिल शर्मा भी अपनी पत्नी गिन्नी के साथ स्पॉट हुए थे. बता दें कि फिल्म गहराइयां को लेकर स्टार्स भी काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumors: इमरान खान की हत्‍या की बात पर गरज पड़ी बहन | Pakistan | Breaking | Top News