अनन्या पांडे ने सेलिब्रेट किया किसका बर्थडे, जो इंटरनेट यूजर बोल रहे- कुत्ता ही बनेगा अगले जन्म में

अनन्या पांडे ने 27 फरवरी को अपने घर में एक खास बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनन्या ने मनाया अपने पेट डॉग का बर्थडे
नई दिल्ली:

2024 में अनन्या पांडेय ने अपने क्यूट फरी फ्रेंड का वेलकम किया था और उसका नाम रायट रखा. अनन्या अक्सर सोशल मीडिया पर उसके साथ फोटोज डालती रहती हैं. हाल ही में अनन्या पांडेय इंस्टाग्राम पर रायट का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं. जहां उन्होंने फैंस के साथ सेलिब्रेशन की कुछ अडोरेबल क्लिप्स शेयर की. अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक क्यूट वीडियो शेयर की जहां अनन्या ने रायट को गोद में बैठा रखा है और उनके सामने टेबल पर वाइट और ब्लू कलर का बोन केक रखा है. अनन्या ने रायट का बर्थडे केक कट किया और उनका स्टाफ क्लैपिंग करते नजर आए. बाद में क्यूट फरी रायट ने अपना केक टेस्ट भी किया.

अनन्या ने वीडियो के कैप्शन में हैप्पी 1st बर्थडे मेरे बेबी जान रायट लिखा. साथ ही उनको दुनिया की हैप्पीएस्ट गर्ल बनाने के लिए रायट को थैंक्यू भी कहा. लोगों ने इस वीडियो को बहुत पसंद करने के साथ रायट को कमेंट्स में बर्थडे विश किया साथ ही कुछ लोगों ने हार्ट इमोजी शेयर की. नेटिजेन्स भी वीडियो की तारीफ किये बिना रह नहीं पाए और लिखा, सो क्यूट मुझे लगता है आप डॅाग लवर हो और ये अच्छी बात है. वहीं दूसरे ने लिखा, दो क्यूट एक ही फ्रेम में. एक ने लिखा, मैं तो अपना बर्थडे भी नहीं मनाती... एक ने कहा, कुत्ते का बर्थडे मेरे से ज्याद अच्छा मन गया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Neelam Shinde accident: US में सड़क हादसे में नीलम को सिर और छाती पर लगी चोटें, अब कैसी है हालत?