बहुत जल्द दर्शकों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक देखने को मिलने वाली है. फिल्म में अनंत वी जोशी योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे हैं. वह मानते हैं कि बायोपिक बहुत डिमांडिंग होती है लेकिन अनंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का किरदार निभाने को लेकर एक्साइटेड हैं. अनंत को ये काली काली आंखें (2022), 12वीं फेल (2023), और मामला लीगल है (2024) में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है. वो कहते हैं, "मैं अलग-अलग किरदार करने के लिए एक्साइटेड हूं. मुझे यह मौका पाकर खुशी हो रही है, खासकर इसलिए क्योंकि मैं इंडस्ट्री का बच्चा या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नहीं हूं. ऐसे समय में जब हम भाई-भतीजावाद के बारे में बात करते हैं, मेरे जैसे बाहरी लोगों को ऐसा मौका मिलना आशा की किरण जैसा है."
अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी नाम की यह फिल्म लेखक-राजनीतिक विश्लेषक शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है. इसका निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है, जिन्हें महारानी सीजन 2 (2022) और इक्कीस तोपों की सलामी (2024) के निर्देशन के लिए जाना जाता है. फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर ऋषिकेश (उत्तराखंड) और लखनऊ में की गई है.
अनंत से बायोपिक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “ईमानदारी और निष्ठा के साथ बनाई गई कोई भी बायोपिक कामयाब होगी. एक शक्तिशाली पद पर बैठे व्यक्ति के बारे में फिल्म बनाना मुश्किल है, जिसे बहुत से लोग प्यार करते हैं. एक अभिनेता के तौर पर बायोपिक में काम करना बहुत मुश्किल है; अगर आप किसी की नकल करने की कोशिश करते हैं तो यह एक कैरिकेचर जैसा लग सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “उनके सफर के जरिए और हमने उनके विचार, भाव और सिद्धांत को उजागर करने की कोशिश की है, जिसके आधार पर उन्होंने अपना जीवन जिया है. आम राजनेताओं से अलग, उनके शब्दों और कामों ने एक अलग पहचान बनाई है.”
अनंत और योगी दोनों का उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ाव एक जैसा है, जो उनके लिए काम आया. “मेरा परिवार उत्तराखंड से है, लेकिन मैं आगरा में पैदा हुआ और वहीं पला-बढ़ा और मैंने नैनीताल से उच्च शिक्षा प्राप्त की. योगी जी भी गढ़वाल से हैं, गोरखपुर में मठ के प्रमुख बने और फिर यूपी के मुख्यमंत्री बने. इसलिए, उस क्षेत्रीय संबंध ने मुझे बोली और अन्य बारीकियों को समझने में मदद की.” फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश और लखनऊ में बड़े पैमाने पर की गई है.