लापता लेडीज के रिलीज होते ही आमिर खान की टीम ने यूट्यूब से हटवा दी थी ये फिल्म, डायरेक्टर ने किया खुलासा

किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज हिट साबित हुई थी. मगर एक एक्टर ने उन पर फिल्म की कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने इस बारे में खुलासा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
aamir khan आमिर खान की टीम ने हटवा दी थी ये फिल्म
नई दिल्ली:

किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज ने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म जब ओटीटी पर रिलीज हुई तो इसे बहुत लोगों ने देखा और जो देख रहा था वो इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा था. मगर इस फिल्म पर कॉपी का आरोप लगा था. एक्टर डायरेक्टर अनंत महादेवन ने आरोप लगाया था कि उनकी फिल्म घूंघट के पट खोल से लापता लेडीज को कॉपी किया गया था. इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी फिल्म को यूट्यूब से तक हटवा दिया गया था.

यूट्यूब से हटवा दी थी फिल्म

अनंत महादेवन ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में कहा था- घूंघट के पट खोल मेरी पहली फीचर फिल्म थी. ये 1999 में मैंने बनाई थी और ये दूरदर्शन के लिए बनाई थी. नो 1999 था और ये 2024 में एक फिल्म बनती है जो दो दुल्हन स्टेशन पर मिक्स अप हो जाती हैं और उसके बाद फोटो लेकर ढूंढते हैं तो वो फोटो घूंघट में है. अब इतना सबकुछ किसी फिल्म में कॉमन हो. वो कहते हैं ये इत्तेफाक है. जबकि फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है. उसके बाद जब लापता लेडीज निकली तो मेरी फिल्म को यूट्यूब से भी हटवा दिया गया.

अनंत ने आगे कहा- 'फिर मैंने कहा ये सब मजाक हो रहा है क्या. जब लापता लेडीज ऑस्कर तक पहुंची तो मैंने कहा चलो मेरी पहली फिल्म ऑस्कर में पहुंच गई है.'

लापता लेडीज की बात करें तो इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. सभी स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर दिया था. किरण राव की लापता लेडीज के लिए खूब तारीफ हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी साथ ही कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे. ऑस्कर में भी इसे एंट्री मिली थी जो अपने आपमें बड़ी बात है.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar कल लेंगे Bihar CM पद की शपथ, 20 विधायकों का भी शपथ ग्रहण | Oath Ceremony
Topics mentioned in this article