Shah Rukh Khan Anant Ambani Video: बीते दिन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया के बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिला, जिसमें बॉलीवुड की बिग हस्तियां शामिल ना हो ऐसा हो नहीं सकता. वहीं इसमें शाहरुख खान हाई प्रोफाइल मेहमानों में से एक थे, जिसकी झलक भले ही पैपराजी के कैमरे में कैद ना हुई हो. लेकिन पार्टी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अनंत अंबानी और मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल, शाहरुख खान के फैन पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि अनंत खेल-खेल में शाहरुख खान को एक सांप देते हुए नजर आ रहे हैं और एक्टर खुश नजर आ रहे हैं. इसके बाद एक और सांप उनके गले में लटकाते हुए देखा जा सकता है.
लुक की बात करें तो शाहरुख को काले सूट और शेड्स में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ खड़ा देखा गया. लेकिन दो सांप होने के बावजूद किंग खान बिल्कुल भी डरे हुए नहीं लग रहे हैं. जबकि राधिका एक्साइटमेंट में चिल्लाती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो पर लोगों का खूब रिएक्शन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर वीडियो चर्चा में है.
बता दें, ईशा अंबानी के ट्विन्स के बर्थडे बैश में शामिल होने वाले मेहमानों में कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर और करण जौहर अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही के साथ शामिल थे.