12 साल छोटी एक्ट्रेस ने निभाया था अमिताभ बच्चन की मां का रोल, कर दी थी बिग बी की बेइज्जती, बोलीं- मैं हजार बार मर रही थी...

अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रोहिनी ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अनजाने में बिग बी की बेइज्जती कर दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस ने कर दी थी बेइज्जती
नई दिल्ली:

दिग्गज अदाकारा रोहिनी हट्टंगड़ी , जिन्हें बुजुर्ग महिला के रोल में अक्सर देखा गया है. उन्होंने हाल ही में अमिताभ बच्चन संग काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. अग्निपथ और शहंशाह जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया है. जबकि वह उनसे केवल 12 साल छोटी हैं. 70 वर्षीय रोहिनी हट्टंगड़ी ने बिग बी के साथ उनके मुश्किल दिनों में काम किया जब उनका राजनीति में करियर नहीं जम पाया. हाल ही में फ्राइडे टॉकीज यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने याद करते हुए उन्होंने सेट पर अभिनेता के साथ अपनी पहली बातचीत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अनजाने में उन्होंने उनका अपमान कर दिया था. रोहिणी ने बताया कि फिल्म कुली में दुर्घटना के दौरान बाल-बाल बचे एक्टर का काम उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने गलती से उन्हें यह बात बता दी.

एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने शहंशाह करने के लिए हां कर दी थी और अमिताभ बच्चन से आखिरकार मिलने के लिए नर्वस थीं. वहीं जब वह सेट पर पहुंची और सुप्रिया पाठक के साथ इंतजार कर रही थीं, जिन्होंने बिग बी के साथ पहले काम किया हुआ था.तभी सेट पर अमिताभ शहंशाह की कॉस्ट्यूम पहने आए और उन्होंने सुप्रिया पाठक से कहा, देखो उन्होंने मुझे कैसे कपड़े पहनाए हैं. 

इस पर रोहिनी ने बताया, पता नहीं मुझे क्या हो गया और बिना सोचे समझे मैंने उनसे कहा, लावारिस में आपने जो किया, उसके बाद तो ये कुछ भी नहीं है. मैंने तुरंत अपनी काट ली (मैं चुप हो गई). वह बिना कुछ कहे चुपचाप चले गए. मैं हैरानी से सुप्रिया की तरफ देखने लगी. मैंने क्या कर दिया? अगले कुछ मिनट में डरे हुए रही. मेरे मन में कई तरह के सवाल आ रहे थे. अगर मिस्टर बच्चन ने मुझे कुछ कहा तो मैं क्या कहूंगी. मैंने तरह तरह के जवाब सोच लिए थे. उनसे सामना होने के इंतजार में मैं हजार बार मर रही थी. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
China Mega Dam: तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध से भारत की चिंता क्यों बढ़ गई?