An Action Hero Box Office Collection Day 1: आयुष्मान-जयदीप की फिल्म की ठंडी शुरुआत, पहले दिन कमाए महज इतने करोड़ 

दमदार कास्टिंग और अच्छी स्क्रिप्ट होने के बावजूद फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
An Action Hero Box Office Collection Day 1
नई दिल्ली:

आयुष्मान खुराना काफी समय से अपनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए थे. बीते कुछ दिनों से वे फिल्म का प्रमोशन भी जोरों-शोरों से कर रहे थे. आखिरकार कल यानी 2 दिसंबर को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. फिल्म में आयुष्मान खुराना को एक्शन मोड में देखा जा सकता है. फिल्म में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. हालांकि दमदार कास्टिंग और अच्छी स्क्रिप्ट होने के बावजूद फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही. फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म की शुरुआत बेहद धीमी हुई है. क्या रहा कलेक्शन का हाल, आइए जानते हैं. 

सबसे पहले आपको बता दें कि फिल्म में आयुष्मान खुराना एक सुपरस्टार (मानव) की भूमिका में नजर आए हैं. मानव की जिंदगी में भूचाल तब आ जाता है, जब उसके सेट पर एक पॉलिटिशियन नेता भूरा के भाई की मौत हो जाती है, जिसके बाद भूरा मानव का पीछा करते-करते लंदन तक पहुंच जाता है. इसके बाद  फिल्म में मजेदार एक्शन सींस भी हैं. फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में कोई लीड एक्ट्रेस नहीं है. फिलहाल फिल्म की पहले दिन की कमाई पर एक नजर डालते हैं. 

आयुष्मान खुराना अब तक अपनी हर फिल्म में सीधे-साधे रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म में उनका अंदाज बिलकुल हटकर है. फिल्म का ट्विटर रिव्यू भी शानदार आया है, पर फिल्म के ओपेनिंग डे के कलेक्शन ने मेकर्स को चिंता में डाल दिया है. शुरूआती तौर पर जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक, फिल्म 'एन एक्शन हीरो' ने पहले दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि फिल्म के रिव्यू अच्छे आए हैं, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nirmala Sitharaman NDTV Exclusive: 12 Lac के Income Tax के फिगर पर क्या बोलीं वित्र मंत्री? | Budget