अमूल के विज्ञापन में दिख रही लड़की थी बहादुरी की मिसाल, इनके ऊपर बन चुकी है सुपरहिट बायोपिक...नाम बताया तो कहलाएंगे सिकंदर

90's के दौर की जब भी बात होती है, तो हम सबको अमूल का ये विज्ञापन जरूर याद आता है, जो आपको बीते जमाने में ले जाता है. इसमें नजर आने वाली महिला कोई मामूली लड़की नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमूल के विज्ञापन में दिख रही इस लड़की के ऊपर बन चुकी है बायोपिक
नई दिल्ली:

कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो जेहन में ऐसे छपते हैं कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता. इस एड में नजर आ रही ये मॉडल भी ऐसा ही एक चेहरा है. जिसे भुला पाना आसान नहीं है. ये वो दिलेर लड़की है, जिसने देश की आन बान शान की खातिर और गैर लोगों की जान बचाने की खातिर अपनी जान दांव पर लगा दी. खुद कुर्बान हो गई लेकिन दूसरों पर आंच नहीं आने दी. इसी दिलेरी की वजह से इस खूबसूरत युवती को ब्रेव डॉटर ऑफ इंडिया के नाम से भी नवाजा गया. क्या आप पहचाने, अमूल के इस एड में बच्चे के साथ नजर आ रही ये ये युवती कौन है. अगर नहीं तो हिंट समझ लीजिए कि इसका नाता ऐसे ही एक प्लेन से है जो एड में बच्चा उड़ाता दिखाई दे रहा है.

भारत की बहादुर बेटी

ये युवती है नीरजा भनोट जो ऐड में बच्चे की मम्मी के रोल में दिख रही हैं. ये भी क्या संयोग है कि नीरजा भनोट के इस एड में भी बच्चा प्लेन उड़ाकर खेलता दिख रहा है. इसी तरह उनकी भी बचपन से ख्वाहिश प्लेन में सवार होकर बादलों की सैर करने की थी. ये ख्वाहिश उनकी पूरी भी हुई. एड में बच्चा नीरजा भनोट को प्लेन लाकर देता है और नीरजा भनोट उसे अमूल की चॉकलेट देती हैं.

Advertisement

आतंकियों के खिलाफ दिखाई दिलेरी

नीरजा भनोट जो अपनी दिलेरी के लिए हमेशा हमेशा याद रखी जाएंगी. नीरजा भनोट पैन एएम की फ्लाइट 73 में सीनियर स्टाफ के तौर पर तैनात थीं. ये बात 1986 की है जब नीरजा भनोट की उम्र महज 23 साल की थीं. इस फ्लाइट में अचानक चार आतंकवादी घुस गए और फ्लाइट हाईजैक कर ली. इस फ्लाइट में 360 यात्रियों के अलावा 19 क्रू मेंबर मौजूद थे. इस प्लेन में जब हर कोई आतंकियों की वजह से खामोश होकर बैठ गया था. उस वक्त नीरजा भनोट ने हिम्मत दिखाते हुए प्लेन का गेट खोल दिया और यात्रियों को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी. नीरजा भनोट ने आखिरी सांस तक पैसेंजर की जान बचाई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक