भांग के नशे में अमृता राव का हुआ था यूं बुरा हाल, होटल से सीधे पहुंचना पड़ा था अस्पताल

अपने अफेयर के दिनों में अमृता पहली बार भांग ट्राई करना चाहती थीं. उन्होंने इसके लिए आरजे अनमोल के साथ एक होटल में चेक-इन करने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आरजे अनमोल और अमृता राव
नई दिल्ली:

विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव ने कुछ ही फिल्में की, लेकिन उन कुछ फिल्मों में उनकी क्यूटनेस को काफी पसंद किया गया. बाद में उन्होंने आरजे अनमोल सूद से शादी कर ली. उन्होंने अपने शो कपल ऑफ थिंग्स के नए एपिसोड अपने अफेयर के दिनों को लेकर खुलासा किया है. अपने अफेयर के दिनों में अमृता पहली बार भांग ट्राई करना चाहती थीं. उन्होंने इसके लिए आरजे अनमोल के साथ एक होटल में चेक-इन करने का फैसला किया. अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने अपना चेहरा दुपट्टे से ढंक लिया. 

वहां जाकर अनमोल ने तो एक बार में अपना गिलास खाली कर दिया, लेकिन अमृता एक घूंट से ज्यादा नहीं पी पाईं. दरअसल उन्हें भांग का स्वाद पसंद नहीं आया. थोड़ी देर बाद उन्होंने पूरा भांग निगल लिया और कुछ देर बाद वह सो गईं. अनमोल ने जगने के बाद महसूस किया कि उनके शरीर में जान नहीं है. उन्होंने अमृता से उठने में मदद करने के लिए कहा, लेकिन देखा कि उनका दिल बहुत तेजी से धड़क रहा है. उनकी हालत को देखते हुए अनमोल ने अपने फैमिली डॉक्टर को फोन किया, जिसने उन्हें खुब पानी पीने के लिए कहा. हालांकि, इससे मदद नहीं मिली. डॉक्टर ने तब अनमोल को बताया कि यह डिहाइड्रेशन का मामला है और उन्हें तुरंत ह़ॉस्पिटल ले जाने की जरूरत है. 

तब अमृता और अनमोल नहीं चाहते थे कि उनका रिश्ता पब्लिक हो. इसलिए अनमोल उन्हें अकेला छोड़ कर चले गए और अपनी बहन अंकिता सूद को आने के लिए कहा. अनमोल के जाने के बाद रूम में अकेले रहने को लेकर अमृता ने कहा कि मैं बहुत लेजी महसूस कर रही थी. लग रहा था जैसे मैं अकेले होटल रूम में फंस गई हूं.

Advertisement

अमृता ने कहा, कमरे में हमने कुछ नहीं खाया, लेकिन एक गिलास के लिए पे किया. जिसे मैंने गलती से तोड़ दिया था. अनमोल ने कहा कि वह किसी तरह उन्हें आशा पारेख अस्पताल ले गए. जहां उसे ड्रिप लगाई गई. उन्हें अपने माता-पिता से झूठ बोलना पड़ा कि वह अपने दोस्त के घर पर रह रहे हैं. बता दें कि अमृता और अनमोल ने 2009 में डेटिंग शुरू की और 2016 में शादी कर ली. दोनों का एक साल का बेटा वीर है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में H-1B वीजा के नए नियम, Indians पर क्या पड़ेगा असर?