अमृता राव अनमोल के साथ
नई दिल्ली:
विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) और उनके पति आरजे अनमोल ने अपने शो कपल ऑफ थिंग्स के एक नए एपिसोड में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा है कि अमृता राव ने यशराज फिल्म्स का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. उनके मुताबिक यशराज फिल्म्स ने उन्हें 'नील एन निक्की' और 'बचना ऐ हसीनों' इन दोनों फिल्मों को ऑफर किया था. लेकिन अमृता राव ने उनमें से एक फिल्म करने से मना कर दिया था, क्योंकि वह किसिंग सीन को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं.
Featured Video Of The Day
PM Modi Punjab में बाढ़ प्रभावित Gurdaspur का करेंगे दौरा, 1900+ गांव डूबे, 3.84 लाख लोग प्रभावित