अमृता राव को MF Husain ने दिया था ऐसा गिफ्ट, जो दुनिया में सिर्फ तीन लोगों के पास था

मशहूर चित्रकार एम.एफ. हुसैन (MF Husain) ने जब अमृता राव (Amrita Rao) की फिल्म 'विवाह' देखी तो वह उनकी एक्टिंग के कायल हो गए. उन्होंने उन्हें यह बेशकीमती गिफ्ट दिया, जो उस समय दुनिया में तीन ही लोगों के पास था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमृता राव ने एम.एफ. हुसैन को यूं किया याद
नई दिल्ली:

मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन ने जब अमृता राव (Amrita Rao) की फिल्म 'विवाह' देखी तो उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी प्रेरणा मान. हुसैन ने उनकी लाइव पेटिंग भी बनाई. आज एम.एफ. हुसैन (MF Husain) की 106वीं जयंती पर, एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने चित्रकार से जुड़ी एक याद को साझा किया है. अमृता राव ने बताया कि उन्हें एम.एफ. हुसैन से एक खास गिफ्ट मिला था, और वह इसे बेशकीमती मानती है. उन्होंने अमृता राव को अपना पेंटब्रश उपहार में दिया था जिसे उन्होंने विशेष रूप से पेरिस से मंगाया था और इसे  सिग्नेचर वाकिंग स्टिक के रूप में इस्तेमाल किया. उन्होंने अपना सिग्नेचर ब्रश पेश करते हुए कहा, 'याद रखें कि दुनिया में सिर्फ 3 लोग ही इसके मालिक हैं.'

मशहूर चित्रकार एम.एफ. हुसैन (MF Husain) को याद करते हुए अमृता राव (Amrita Rao) ने बताया, 'मैं जानती हूं की हुसैन साहब अपने 'सेल्फ-पोर्ट्रेट' में बहुत अच्छे थे जो कि बहुत कम लोग होते हैं. इससे पहले कि वह मेरी पेंटिंग बनाना शुरू करते, मैंने उनसे कहा कि मैं चाहती हूं कि पेंटिंग का विषय 'द पेंटर एंड हिज म्यूज' हो, यदि आप पेंटिंग देखते हैं, तो पेंटिंग के भीतर एक पेंटिंग है. हर लड़की एक चित्रकार द्वारा चित्रित किए जाने का सपना देखती है, मैं बहुत सम्मानित और धन्य हूं कि मुझे कोई और नहीं बल्कि महान एम.एफ. हुसैन ने अपने कैनवास पर अमर कर दिया.' इस तरह उन्होंने इस महान चित्रकार को याद किया है. 

चित्रकार एम.एफ. हुसैन का जन्म 17 सितंबर, 1915 को महाराष्ट्र के पंढरपुर में हुआ था. जबकि उनका निधन 9 जून, 2011 को लंदन में हुआ. उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'गजगामिनी' भी बनाई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article