बॉलीवुड के खलनायकों के सरदार का सरदार है ये शख्स, दीवार में सामंत बन खूब किया था अमिताभ बच्चन को परेशान

अमरीश पुरी ने इंडस्ट्री में मोगैंबो बनकर अपनी अलग पहचान बनाई थी. पर क्या आपको पता है उन्हें इंडस्ट्री में लाने वाले उनके भाई मदन पुरी थे. मदन भी विलेन का किरदार निभाकर हर जगह छाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमरीश पुरी के बड़े भाई थे विलेन के सरदार
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन की दीवार तो सभी को याद होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में सामंत का किरदार निभाकर मदन पुरी फेमस हो गए थे. मदन ने बॉलीवुड के साथ पंजाब इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान विलेन बनकर ही बनाई थी. उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का ही किरदार निभाया था. उन्होंने अपने 50 साल के करियर में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. आइए आपको मदन पुरी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.

एक साल में आती थीं 7-8 फिल्में

मदन पुरी की इंडस्ट्री में एंट्री उनके कजिन केएल सहगल ने करवाई थी. उन्होंने बॉलीवुड में उनकी मदद करवाई थी. जब मदन ने इंडस्ट्री में अपन पैर जमा लिए थे तो वो अपने भाई अमरीश पुरी को भी इंडस्ट्री में ले आए थे. मदन की साल में 7-8 फिल्में आती थीं. जिसमें वो विलेन और कैरेक्टर रोल्स में नजर आते थे.

दीवार से बनाई पहचान

अमिताभ बच्चन की दीवार की बात करें तो उनमें आपको सामंत याद होंगे. सामंत का किरदार मदन पुरी ने ही निभाया था. सामंत के गुंडों की पिटाई करके ही अमिताभ बच्चन की अंडरवर्ल्ड में एंट्री हुई थी. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म में विजय की गर्लफ्रेंड का भी मर्डर किया था. मदन 60-70 के दशक में खूब छाए रहे थे. हर दूसरी फिल्म में मदन नजर आ जाते थे और हर बार वो अपने किरदार में कुछ क्रिएटिव करने से पीछे नहीं हटते थे.

बता दें मदन 13 जनवरी 1985 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. उन्हें 1985 में हार्ट अटैक आया था. उसी समय उनका निधन हो गया था. निधन के बाद भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुई थीं. उनकी आखिरी फिल्म संतोष थी. मदन पुरी को आज भी उनके फैंस याद करते हैं.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में Italy से आई विदेशी फैमिली, हिंदी सुन हो जाएंगे खुश
Topics mentioned in this article