अमजद खान का पुराना वीडियो वायरल, गब्बर के अंदाज में जब आरडी बर्मन से की थी इस गाने की फरमाइश, फैंस बोले- बात ही कुछ और थी...

अमजद खान ने शोले में गब्बर निभाकर सभी को इंप्रेस कर दिया था. वो ऐसे विलेन थे जिसकी एक्टिंग के सभी दीवाने हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
amjad khan RD Burman Video: अमजद खान ने जब आरडी बर्मन से की महबूबा गाने की फरमाइश
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की फिल्म शोले सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में जय-वीरू की दोस्ती की लोग आज भी मिसाल देते हैं. शोले में अमजद खान ने गब्बर का किरदार निभाया था. गब्बर बनकर अमजद खान हर जगह छा गए थे. नेगेटिव रोल भी ऐसा किया कि हर किसी के फेवरेट बन गए. इस फिल्म का गाना महबूबा महबूबा सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने पर हेलन ठुमके लगाती नजर आईं थीं. इस गाने को आरडी बर्मन ने गाया था. एक इवेंट में अमजद खान ने आरडी बर्मन से इस गाने को गाने के लिए कहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वायरल हुआ वीडियो

ये एक इवेंट का वीडियो है जिसमें अमजद खान स्टेज पर आकर गब्बर के स्टाइल में आरडी बर्मन से महबूबा महबूबा गाना गाने की फरमाइश कर रहे हैं. उनका ये स्टाइल लोगों को आज भी पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- महान उस्ताद आर.डी. बर्मन. वहीं दूसरे ने लिखा- इस गाने की बात ही कुछ और थी. वहीं एक ने लिखा- हेलन ने अपने डांस से दिल जीत लिया था.

Advertisement

ये थी स्टारकास्ट 

शोले की बात करें तो फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार समेत कई बड़े कलाकार नजर आए थे. फिल्म को रमेश सिप्पी ने बनाया था. इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. शोले उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. ये फिल्म सिर्फ 2-3 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी.

Advertisement

अमजद खान ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया था. जिसमें शोले के साथ कालिया, याराना, कुर्बानी, सत्ते पे सत्ता जैसी कई फिल्में शामिल हैं. अमजद खान 51 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: बस कुछ घंटे में लोकसभा में पेश होगा वक्‍फ बिल, बन रही फाइनल रणनीति
Topics mentioned in this article