'अमिताभ मेरे साथ रोमांटिक नहीं हैं', जब निकला था जया बच्चन के दिल का दर्द, गर्लफ्रेंड को लेकर कह दी थी ऐसी बात

जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहती नजर आ रही हैं कि अमिताभ उनके साथ बिलकुल रोमांटिक नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जया ने अमिताभ को कहा था अनरोमांटिक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक लव ट्रायएंगल की चर्चा हमेशा रही. प्यार की ये कहानी भले ही कई दशक पुरानी हो लेकर इसे लेकर बातें आज भी होती हैं. हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की. अमिताभ और रेखा कभी एक दूसरे से प्यार करते थे और कहा तो ये भी जाता है कि रेखा आज भी अमिताभ को भूल नहीं पाईं. वहीं अमिताभ, जया बच्चन के साथ आगे बढ़ गए और रिश्ते को हमेशा निभाया, लेकिन शायद जया एक खालीपन महसूस किया करती थीं. एक वायरल वीडियो में जया कुछ ऐसा ही कहती दिख रही हैं. जया ने एक इंटरव्यू में ये खुलकर कह दिया था कि अमिताभ मेरे साथ रोमांटिक नहीं है.

जया ने कहा- अमिताभ नहीं रहे रोमांटिक

ये वीडियो सालों पुराना है, जब Simi Garewal के पॉपुलर चैट शो Rendezvous में जया और अमिताभ बच्चन पहुंचे थे. इस शो में सिमी ने जया से पूछा कि अमिताभ कितने रोमांटिक हैं. इसके जवाब में जया प्यार से अमिताभ की ओर देखते हुए कहती हैं, अमिताभ कभी मेरे साथ रोमांटिक नहीं रहे. हो सकता है वह अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ रोमांटिक हों. ऐसा कहते हुए जया हंसने लगती हैं.

‘डेट पर भी नहीं करते थे बात'

इसके बाद जया आगे कहती हैं कि जब हम डेंटिंग करते थे, तब भी वह ज्यादा बात नहीं किया करते थे. इस पर सिमी, अमिताभ से पूछती हैं, आप बात नहीं करते थे, इस पर मजेदार तरीके से जवाब देते हुए वो कहते हैं, मुझे ये समय की बर्बादी लगता है. इसके बाद तीनों हंसने लगते हैं.   

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR Controversy: 'PPT बनाकर गलत आंकड़े देना संविधान के विरुद्ध'