जब पैसों की तंगी की वजह से इस फिल्म के सेट पर शूट हुआ अमिताभ बच्चन की ‘कालिया’ का गाना शूट, पढ़ें दिलचस्प किस्सा

अमिताभ बच्चन की फिल्मों 1980 के दशक में सुपरहिट हो रही थीं. इसी दौर में उनकी कालिया आई लेकिन किन्हीं वजहों से इस फिल्म के गाने को किसी दूसरी फिल्म के सेट पर शूट करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमिताभ बच्चन की कालिया के गाने से जुड़ी मजेदार किस्सा
नई दिल्ली:

बात 1981 की. यह दौर अमिताभ बच्चन का था. उनकी एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही थीं और फैन्स को पसंद भी आ रही थीं. फिल्मों की कतार लंबी थी और अमिताभ बच्चन के पास समय कम था. इसी बीच उनके पास नए डायरेक्टर टीनू आनंद 'कालिया' की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे. अमिताभ ने इसे सुना और एकदम हां कह दी. इस तरह फिल्म बनी, रिलीज हुई और सुपरहिट भी रही. कालिया का डायलॉग 'हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है' तो सिने प्रेमियों के जेहन में आज भी ताजा है. फिल्म को टीनू आनंद ने डायरेक्ट किया और इसमें अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बाबी, आशा पारेख, कादर खान, प्राण, के.एन. सिंह, जगदीप और अमजद खान भी नजर आए.

फिल्म की कहानी जितनी हिट रही, उतना ही हिट इसका संगीत भी पसंद किया गया. फिल्म का गाना 'जहां तेरी ये नजर है' तो खूब पॉपुलर हुआ. इस गीत को मशूहर संगीतकार आर.डी. बर्मन ने कम्पोज किया जबकि इसे गाया किशोर कुमार ने था. इस गीत के बोल मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे. इस गीत में अमिताभ बच्चन और अमजद खान नजर आए थे और दोनों ही चोरी इस गाने में चोरी के अपने इरादे को अंजाम देते हुए देखे जा सकते हैं.

वीडियो में देखें अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कालिया' के गाने की पूरी दास्तान:

इस गाने के बारे में कई दिलचस्प बाते हैं. 'जहां तेरी ये नजर है' गीत ईरानी सिंगर जिया अताबे के 1977 में रिलीज हुए फारसी गाने 'हेलेह माली' से प्रेरित था. कालिया के गाने की धुन इसी गीत की तर्ज पर तैयार की गई थी. जिसका जादू भारतीय दर्शकों पर भी चला.

यही नहीं, बताया जाता है कि उन दिनों अमिताभ बच्चन बहुत व्यस्त थे और कालिया के साथ कुछ फाइनेंशियल दिक्कत भी थी. जिसके चलते 'जहां तेरी ये नजर है' गाने को नमक हलाल फिल्म के सेट पर शूट किया गया था. ऐसा फिल्मों के इतिहास में कम ही हुआ होगा जबकि किसी एक फिल्म की कोई शूट दूसरी फिल्म के सेट पर अंजाद दी गई हो. बता दें कि अमिताभ बच्चन की यह दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब हुईं. फिल्म साल की टॉप 10 फिल्मों की फेहरिस्त में भी शामिल हुई थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Election प्रचार- बढ़ी Lalu परिवार की दरार! Tejashwi Yadav Vs Tej Pratap Yadav | Bihar Politics