अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने होली सेलिब्रेशन की फोटो की शेयर तो फैन्स ने किए बच्चन फैमिली के इस मेंबर के बारे में सवाल

अमिताभ बच्चन फैमिली ने होली किस तरह सेलिब्रेट की, इस बात का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. नव्या नंदा ने बच्चन फैमिली की होली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन फैमिली ने यूं सेलिब्रेट की होली, नव्या ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

होली पर कुछ फिल्मी परिवारों की तस्वीरों का इंतजार रहता है. ऐसा ही एक नाम बच्चन परिवार का भी है. अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ किस तरह होली मनाई, यह जानने का हर किसी को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है. लीजिए अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने इस रहस्य पर से परदा उठा दिया है. नव्या ने नाना अमिताभ बच्चन, नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हालांकि इन फोटो में उनका भाई अगस्त्य नंदा नजर नहीं आ रहा है. वहीं, फैन्स ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर भी सवाल पूछ रहे हैं.

नव्या नंदा ने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ होली सेलिब्रेशन की फोटो को लेकर कैप्शन दिया है, 'रंग बरसे.' इन फोटो में देखा जा सकता है कि पूरे परिवार ने ही खूब मस्ती के साथ होली मनाई है. हालांकि इन फोटो में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं हैं. इसके अलावा आराध्या बच्चन और अगस्त्य नंदा भी नहीं हैं. बस इसी बात को लेकर फैन्स उनसे सवाल पूछ रहे हैं. हर किसी को इंतजार है तो बस ऐश्वर्या राय की होली सेलिब्रेशन की झलक देखने की.

Advertisement

होली सेलिब्रेशन की इन फोटो में एक ओर नव्या नंदा जहां नानी-नानी के साथ नजर आ रही हैं. तो वहीं एक फोटो में मम्मी की गोद में भी बैठी हुई हैं. वहीं एक फोटो में नव्या ने दिखाया है कि होली के मौके पर क्या-क्या व्यंजन बने हैं. इस तरह उन्होंने दिखा दिया है कि होली के मौके पर पूरी फैमिली ने पूरी धूमधाम के साथ त्योहार को मनाया है और खूब इंजॉय भी किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'