अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, लिखा- हे भगवान, हे भगवान...

अहमदाबाद विमान हादसा पर अब बॉलीवुड की कई हस्तियां दुख जता चुकी हैं. वहीं अब अमिताभ बच्चन का भी ट्वीट सामने आया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Amitabh Bachchan x post: अमिताभ बच्चन का एक्स पोस्ट हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसी बीच उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, हे भगवान! हे भगवान! हे  भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा! हृदय से प्रार्थनाएं! सुपरस्टार का यह पोस्ट अहमदाबाद विमान हादसे के 24 घंटे बाद आया है. हालांकि उन्होंने इस रिएक्शन के लिए किसी घटना का उल्लेख नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले एक्टर सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने भी हादसे में प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थनाएं की और परिवार को संवेदनाएं व्यक्त की थीं.

एक्टर सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ...यात्रियों, चालक दल और प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं." इस हादसे के बीच, उन्होंने अपनी एक प्रस्तावित प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की थी. खान को गुरुवार को मुंबई में आईएसआरएल के सह-संस्थापकों, वीर पटेल और ईशान लोखंडे के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेना था.

शाहरुख खान ने कहा कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बारे में जानकर उनका दिल टूट गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहरुख खान ने लिखा, "अहमदाबाद में दुर्घटना की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं."

आमिर खान ने भी इस भयावह घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मिस्टर परफेक्शनिस्ट की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज हुई दुखद विमान दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं. इस भारी क्षति की घड़ी में, हमारी संवेदनाएं और संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं."

Featured Video Of The Day
UER-2 Inauguration: 20 मिनट में Noida से IGI Airport, Artificial Intelligence से समझिए UER-2 का रूट