Most Time National Award Winning Actor: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 70 के दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह हर बार अपनी एक्टिंग से लोगों को चौंकाकर रख देते हैं. इसी वजह से बिग बी की इतनी फैन फॉलोइंग है. आज भी लोगों में अमिताभ बच्चन को लेकर बहुत क्रेज है. उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही बज क्रिएट हो जाता है और वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी करती है. अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अमिताभ बच्चन ने अपने नाम कई अवॉर्ड भी किए हैं. जिसमें से एक नेशनल अवॉर्ड है. अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक 4 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. इन चारों फिल्मों में बिग बी ने एकदम हटकर एक्टिंग की थी. जिसकी वजह से ये फिल्म सुपरहिट साबित हुईं थीं.
इन चार फिल्मों के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
अमिताभ बच्चन को सबसे पहला नेशनल अवॉर्ड उनकी फिल्म अग्निपथ के लिए मिला था. इस फिल्म में बिग बी ने विजय नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया था जो अंडरवर्ल्ड में शामिल होकर अपने पिता की मौत का बदला लेता है. अग्निपथ के बाद ब्लैक के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में बिग बी के साथ रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आईं थीं.
बिग बी को तीसरी बार फिल्म पा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में उन्होंने अभिषेक बच्चन के बेटे का किरदार निभाया था. चौथी बार बिग बी को फिल्म पीकू के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और इरफान खान नजर आए थे.
इन सेलेब्स ने भी जीते 1 से ज्यादा अवॉर्ड
कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो एक से ज्यादा बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. अजय देवगन, कंगना रनौत, कमल हासन, शबाना आजमी और प्रकाश राज समेत कई कलाकारों ने अपने नाम एक से ज्यादा बार नेशनल अवॉर्ड किया है. ये सभी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.