अमिताभ ने खूब कहा- 'नो मीन्स नो', फिर भी 29 करोड़ की फिल्म ने की 118 करोड़ की छप्पड़ फाड़ कमाई, तीन लड़कियों की हिम्मत बॉक्स ऑफिस पर रंग लाई

इस फिल्म में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है और अमिताभ बच्चन जैसा सदी का महानायक. उसके बावजूद ये फिल्म महज 29 करोड़ रु. में बनकर तैयार हो गई. इतने कम बजट की मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमिताभ बच्चन की इस कम बजट फिल्म ने कमाए करोड़ों
नई दिल्ली:

कभी कभी किसी साधारण सी कहानी को उसका प्रेजेंटेशन, सितारों की दमदार एक्टिंग और एक डायलॉग ही खास बना देता है, जिसके बाद कम बजट में बनी मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान ले आती है. ऐसी ही एक मूवी है पिंक जिसमें तीन लड़कियों के संघर्ष की कहानी है और एक बुजुर्ग सा वकील जो हर कदम पर उनका साथ निभाता है. ये चार लोग मिलकर उन्हें परेशान करने वाले और समाज में थोड़ा दम रखने वाले ल़ड़कों को सबक तो  सिखाते ही हैं. साथ ही रियल वर्ल्ड को भी सिर्फ तीन शब्दों में बड़ा संदेश देते हैं.

उम्मीद से ज्यादा कमाई

'पिंक' मूवी में अमिताभ बच्चन सहित तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, एंड्रयाना तारियांग, विजय वर्मा, पियूष मिश्रा और अंगद बेदी जैसे कलाकार हैं. फिल्म में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है और अमिताभ बच्चन जैसा सदी का महानायक. उसके बावजूद ये फिल्म महज  29 करोड़ रु. में बनकर तैयार हो गई. इतने कम बजट की मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी. ये बड़ा सवाल था क्योंकि मूवी में कोई लव एंगल और कोई खास फिल्मी मसाला मौजूद नहीं था. लेकिन कानूनी दांव पेंच और बारीकियों को फिल्म ने तीन लड़कियों की कहानी के जरिए इतनी बारीकी से समझाया कि फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म ने देखते ही देखते 118 करोड़ रु. की कमाई कर डाली.

तीन लफ्जों ने दिखाया असर

'नो मीन्स नो'- इन तीन शब्दों को अमिताभ बच्चन ने पूरी फिल्म में बेहद दमदारी से पेश किया. फिल्म का संदेश भी यही है कि लड़की अगर नो बोलती है तो ये अपने आप में एक कंप्लीट सेंटेंस है. कोर्ट में तीन एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन ने इसी बात साबित किया जिसका असर न सिर्फ थियेटर के अंदर दिखा बल्कि युवाओं के बीच भी उस वक्त ये  जुमला खासा फेमस हुआ. तीन लड़कों की छेड़खानी और धमकियों से हार न मानने वाले और कानून के दायरे में रहकर उन लड़कों को सही गलत का पाठ पढ़ाने वाली मूवी पिंक ने खूब दर्शकों का प्यार हासिल किया.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे
Topics mentioned in this article