Bollywood Retro: जब अमिताभ बच्चन की इस फ्लॉप फिल्म की वजह से टॉप डायरेक्टर को छोड़नी पड़ी गई थी इंडस्ट्री

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा दिया जाता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन अमिताभ के जीवन में फ्लॉप फिल्मों का भी दौर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्म के चलते डायरेक्टर ने छोड़ दिया था बॉलीवुड
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा दिया जाता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन अमिताभ के जीवन में फ्लॉप फिल्मों का भी दौर रहा है. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को दीवार और डॉन के जरिए सुपरस्टार बनाने वाले हिट डायरेक्टर की आखिरी फिल्म अमिताभ के लिए फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म के फ्लॉप होने का धक्का ऐसा लगा कि डायरेक्टर ने संन्यास ले लिया. जी हां बात हो रही है हिट डायरेक्टर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) की.

ये फिल्म हुई बुरी तरह फ्लॉप

अमिताभ बच्चन की इस फ्लॉप फिल्म का नाम था 'गंगा जमुना सरस्वती'. 1988 में आई इस फिल्म के लिए पहले अमिताभ, जितेंद्र और ऋषि कपूर को लिया जाना था. फिल्म में अमिताभ गंगा, जितेंद्र जमुना और ऋषि कपूर सरस्वती चंद्र का रोल करने वाले थे. फिल्म शुरू होने के कुछ समय बाद जितेंद्र ने फिल्म छोड़ दी और उनका रोल मिथुन चक्रवर्ती को मिला. इसके चलते स्क्रिप्ट में काफी बदलाव हुए और कहानी ओरिजनल नहीं रह पाई.

डायरेक्टर ने ले लिए संन्यास 

फिल्म में अमिताभ और मिथुन के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि और जया प्रदा भी अहम रोल में थीं. लेकिन कहानी ऐसी उलझी कि लोगों को पसंद नहीं आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इस फिल्म के फ्लॉप होने का मनमोहन देसाई ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी. कभी हिट फिल्मों की गारंटी कही जाने ये जोड़ी आखिरकार फ्लॉप पर आकर टूट गई. अमिताभ बच्चन के साथ सुपरहिट फिल्में वाले इस डायरेक्टर के हिस्से में अंत में ऐसी फिल्म आई जिसका उन्हें हमेशा अफसोस रहा.

हालांकि इसके बाद भी मनमोहन देसाई ने अमिताभ संग काम किया. उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म तूफान बनाई जिसमें वो बतौर प्रोड्यूसर जुड़े थे. देखा जाए तो अमिताभ को फर्श से अर्श तक लाने में मनमोहन देसाई की अहम भूमिका रही. लेकिन आखिरी की फिल्मों में वो अमिताभ संग वो करिश्मा दोहराने में नाकामयाब रहे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM: CM पद पर Devendra Fadnavis की दावेदारी कितनी मजबूत? | Des Ki Baat