विजय दीनानाथ चौहान और डिस्को डांसर के साथ बैठा बच्चा पहचाना आपने, आज बॉलीवुड का है सुपर स्टार

बच्चन परिवार के सदस्यों के साथ उनकी अनदेखी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती है. अब एक ताजा पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के दो और स्टार्स नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विजय दीनानाथ चौहान और डिस्को डांसर के साथ बैठा बच्चा पहचाना आपने
नई दिल्ली:

महानायक अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी तो जगजाहिर है, सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बिग बी अक्सर अपनी बातों और विचारों के साथ ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. बच्चन परिवार के सदस्यों के साथ उनकी अनदेखी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती है. अब एक ताजा पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के दो और स्टार्स नजर आ रहे हैं. फैंस भी इस तस्वीर को देख कमेंट करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से ये खास थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर किसी पुरानी फिल्म की शूटिंग के दौरान की है. तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती और जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर अभिषेक के बचपन की है. ऐसा लग रहा है अभिषेक अपने पिता अमिताभ के साथ फिल्म की शूटिंग देखने पहुंचे हैं इसी दौरान ये तस्वीर ली गई है. फोटो का कैप्शन भी अमिताभ बच्चन ने काफी दिलचस्प लिखा है. अमिताभ लिखते हैं, 'विजय दीनानाथ चौहान, बॉब बिस्वास और डिस्को डांसर'. दरअसल अमिताभ ने तस्वीर में दिख रहे स्टार्स के असल नाम की जगह उनके पॉपुलर फिल्मों के किरदारों का नाम लिखा है. फैंस इस थ्रोबैक तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं, इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में दो लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

फैंस इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बॉब बिस्वास फिल्म में अभिषेक बच्चन के अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल खुद अमिताभ बच्चन इस फिल्म में अभिषेक के काम की सराहना कर चुके हैं और वे सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म के प्रमोशन का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे. बता दें कि फिल्म ‘बॉब विश्वास' में जूनियर बच्चन एक किलर की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह, अभिषेक के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article