अमिताभ बच्चन ने शेयर की रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' की झलक, फैन्स बोले- इंतजार खत्म

अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ आ रही अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की एक झलक पेश की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमिताभ बच्चन ने शेयर की 'ब्रह्मास्त्र' की एक झलक
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ आ रही अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की एक झलक पेश की है. अमिताभ बच्चन ने यह भी ऐलान कर दिा है कि कल फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो रहा है. अमिताभ, रणबीर और आलिया की इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फैन्स को लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार था. फिल्म की शूटिंग लंबे समय से चल रही थी और अब फैन्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 

अमिताभ बच्चन ने फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज करते हुए लिखा है, 'ब्रह्मास्त्र को दुनिया के साथ साझा करने की हमारी यात्रा आखिरकार शुरू हो रही है! प्यार. रोशनी और आग. कल आ रहा है ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर.' इस तरह अमिताभ बच्चन ने फैन्स के इंतजार को खत्म कर दिया है और कल फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज होने जा रहा है. 

अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोड्यूसर करण जौहर और रणबीर कपूर हैं. फिल्म में डिम्पल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज 25 दिसंबर, 2022 रखी गई है. इस तरह फिल्म के लिए अभी पूरा एक साल बाकी है.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान रियाद से मुंबई लौटे, सोहेल और आयुष भी थे टूर का हिस्सा

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?
Topics mentioned in this article