ऋतिक रोशन का बचपन का डांस वीडियो, अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, परफॉर्मेंस देख चौंक जाते थे बिग बी

केबीसी में अमिताभ बच्चन ने ऋतिक रोशन के डांस की तारीफ करते हुए कहा कि बचपन में उनको इस तरह डांस करते देख वो हैरत में भर जाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
hrithik roshan childhood Dance Video: बचपन में ऋतिक का डांस देखकर चौंक जाते थे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हैंडसम होने की अलग परिभाषा कायम करने वाले ऋतिक रोशन अपने लुक के साथ साथ डांस और एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. अपनी पहली ही फिल्म में कमाल करने वाले ऋतिक ने ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं. इंडिया के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक के डांस का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. ऋतिक का डांस देखने के बाद कोरियोग्राफर भी अक्सर हैरान हो जाते हैं. ऐसे में जब केबीसी में ऋतिक रोशन का जिक्र छिड़ा तो खुद अमिताभ बच्चन उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

बिग बी ने सुनाया बचपन का किस्सा

केबीसी के एक एपिसोड में जब कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ की बातचीत के दौरान ऋतिक रोशन का नाम आया तो अमिताभ ने ऋतिक के बचपन की बात छेड़ दी. अमिताभ बच्चन ने बताया कि ऋतिक और उनकी फैमिली का बचपन से ही एक दूसरे के घर आना जाना है. ऋतिक औऱ अभिषेक बचपन में दोस्त भी थे इसलिए एक दूसरे के घर आया जाया करते थे.

Advertisement

ऐसे में जब बच्चों की बर्थडे पार्टी होती थी तो ऋतिक का डांस देखकर लोग हैरान रह जाते थे. अमिताभ ने कहा कि ऋतिक तब भी ऐसा ही डांस करते थे और वो हैरान होते थे ये सोचकर कि इतना छोटा बच्चा ऐसा डांस कैसे कर लेता है. लेकिन ऋतिक तब भी शानदार डांस करते थे और बड़े होकर तो वो और अद्भुत हो गए.

Advertisement

इन फिल्मों में साथ दिखे अभिषेक-ऋतिक

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन औऱ ऋतिक के पिता राकेश रोशन भी अच्छे मित्र हैं. इसके अलावा ऋतिक औऱ अभिषेक भी अच्छे दोस्त रहे और दोनों फैमिली काफी करीब रही हैं. ऋतिक और अभिषेक ने धूम 2 और मैं प्रेम की दीवानी हूं फिल्म में एक साथ काम भी किया है. ऋतिक ने अपने करियर में कहो ना प्यार है, धूम, कृष, वॉर, जोधा अकबर जैसी हिट फिल्में दी हैं. इनके डांस और लुक के करोड़ों लोग दीवाने हैं और बॉलीवुड में भी इनकी खास इज्जत की जाती है. ऋतिक एशिया के सबसे हैंडसम एक्टर की लिस्ट में भी शुमार होते आए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan कैसे होगा बेनकाब? NIA जांच पर Former Deputy NSA ने बताई भारत की रणनीति | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article