अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो, लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मुलाकात की दिखी झलक, फैंस बोले- 'सर आप वास्तव में...'

Amitabh Bachchan Meets Messi and Ronaldo: दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह फुटबॉल के मैदान में एंट्री करते हुए दिख रहे हैं. वहीं इसके बाद वह फुटबॉल के खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से मिले अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सऊदी अरब पहुंचे हैं, जिसकी अपडेट वह अपने सोशल मीडिया पेज से फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दिग्गज फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से फुटबॉल के मैदान में मिलते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस वीडियो पर सेलेब्स और फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनकी इन फोटो और वीडियो को देखकर एक्टर को अपनी प्रेरणा कहते दिख रहे हैं. 

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह फुटबॉल के मैदान में एंट्री करते हुए दिख रहे हैं. वहीं इसके बाद वह फुटबॉल के खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से भी मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ अमिताभ ने लिखा,'' 'रियाद में एक शाम' क्या शाम है .. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, एमबीपे, नेमार सभी एक साथ खेल रहे हैं .. और आपने द्वारा खेल का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया गया अतिथि पीएसजी बनाम रियाद सीज़न .. अविश्वसनीय !!!”.

खेल के मैदान से शेयर किए गए इस वीडियो पर एक्टर नील नीतिन मुकेश ने लिखा, क्या आइकॉनिक पल है. वहीं एक्टर डिनो मोरिया ने लिखा, सर कितना शानदार और खूबसूरत अनुभव है. उनका आपसे और आपका उनसे मिलना है. वहीं फैंस ने भी अपना रिएक्शन वीडियो पर शेयर करते हुए लिखा, सर आप हमारे लिए एक प्रेरणा हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि आप उनसे मिले. 

बता दें, अमिताभ बच्चन को हाल ही में अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी के साथ फिल्म उंचाई में देखा गया था, जिसके बाद अब वह दीपिका पादुकोण के साथ द इंटर्न में नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
Vijay Kedia के 5 महामंत्र से धन वर्षा! कारोबार गुरु के टिप्स | NDTV Profit Ignite | Stock Market