तेज बारिश में छाता लिए खड़े नजर आए अमिताभ बच्चन, फैन्स को बताया क्यों हैं ऐसा करने पर मजबूर

अमिताभ बच्चन ने देर रात अपनी इस पोस्ट से फैन्स को हैरान कर दिया. बिग बी तेज बारिश में भीगते नजर आए और कैप्शन में लिखा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बी की पोस्ट ने फैन्स को किया इंप्रेस
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अपने अपडेट्स देना कभी मिस नहीं करते. 4 फरवरी की रात भी बिग बी सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आए. उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वो बहुत तेज बारिश में छाता लिए खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, मूसलाधार बारिश! पर काम, काम होता है. बिग बी ने ये तो नहीं बताया कि वो क्या काम कर रहे हैं और किस लोकेशन पर हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में लगे हैं. 

रेन कोट पहने एक हाथ से छाता पकड़े बिग बी ऐसा लग रहा है किसी को रोक रहे हैं या किसी को आवाज देने की कोशिश कर रहे हैं. खैर असली कहानी तो बाद में ही सामने आएगी लेकिन फिलहाल ये तस्वीर देख फैन्स उनकी डेडिकेशन की काफी तारीफ कर रहे हैं. वर्कफ्रंट पर बात करें तो इन दिनों बिग बी केबीसी के साथ छोटे पर्दे पर छाए हुए हैं. ये केवल अब एक क्विज शो नहीं रहा. इसके जरिए लोगों को बिग बी को करीब से जानने का मौका मिलता है. बिग बी भी कंटेस्टेंट्स के साथ ऐसा घुलमिलकर बात करते हैं और सवाल-जवाब करते हैं कि पूरा माहौल ही काफी मजेदार हो जाता है. हाल में स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना वहां पहुंचे थे और उनके साथ बिग बी की बातचीत भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ये एपिसोड वाकई बड़ा मजेदार था अगर आप इसे मिस कर गए हैं तो सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: सुबह 9 बजे तक 8.1% Voting, President Murmu समेत इन दिग्गजों ने डाला Vote