अमिताभ बच्चन ने बच्चों की तरह जीभ बाहर निकाले शेयर की फोटो, फैन्स ने पूछा- सर अभी आइसक्रीम खाई है ना?

केबीसी 12 के एक एपिसोड में खुद अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें दिल्ली की चाट बेहद पसंद है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमिताभ बच्चन ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन देश के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनके बोलने का अंदाज हो या फिर विनम्रता, फैंस हर चीज के कायल हैं. यही नहीं, उनका फैशन स्टेटमेंट और हेयर स्टाइल भी फैंस को बेहद पसंद है. पर क्या आप जानते हैं कि हमारी आपकी तरह बिग बी भी खाने के बेहद शौकीन हैं. केबीसी 12 के एक एपिसोड में खुद अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें दिल्ली की चाट बेहद पसंद है. आज हम बिग बी के खाने के शौक के बारे में बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है. इस तस्वीर को देखकर आपको भी अंदाजा लग जाएगा कि बिग बी कितने फूडी हैं. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. उनकी इस तस्वीर को देखकर आप भी उनके खाने के शौक से वाकिफ हो जाएंगे. दरअसल इस तस्वीर में बिग बी बिल्कुल किसी बच्चे की तरह अपनी जीभ बाहर निकाल कर वैसा ही पोज दे रहे हैं मानो कोई खाने की फेवरेट चीज सामने रखी हो. फोटो में जहां अमिताभ बच्चन की आंखें बंद है, वहीं पूरे मगन होकर वो अपनी जीभ और होठों से खाने के स्वाद को बयां कर रहे हैं. तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने ग्रीन कलर की प्रिंटेड शर्ट पहन रखी है और वह बिल्कुल किसी बच्चे की तरह अपने खाने को इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से अपनी यह तस्वीर शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, 'शब्दों से कहीं ज्यादा बेहतर ढंग से बातें बयां कर सकती है आपकी जीभ'. बिग बी की इस तस्वीर पर अभिषेक बच्चन ने कमेंट करते हुए हग वाली इमोजी शेयर की है. वही इसे मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने लाइक किया है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'दिलों पर राज करते हैं आप'. तो दूसरे ने लिखा, 'सर आपने अभी आइसक्रीम खाई है ना'. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को बंगाली मिठाई बेहद पसंद है. 

ये भी देखें: Deepika Padukone ने कैरी किया उनका कैजुअल लुक

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: महाजंग का सायरन Russia Ukraine War: पुतिन का बारूदी प्रण और विध्वंसक रण! | X Ray Report | Putin | Zelenskyy..अगला टारेगट कौन? | X Ray Report | Putin | Zelenskyy