अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी 70 साल पुरानी फोटो, टूर्नामेंट जीतने पर स्कूल में खिंची थी ग्रुप फोटो

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफीशियल इंस्टा पेज पर अपनी 70 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की. इसे देखकर आप भी उनके बचपन की मासूमियत के फैन हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन ने शेयर की स्कूल के दिनों की तस्वीर
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह और बेताज बादशाह माने जाने वाले बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले एक तस्वीर से अपने फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल सभी इतने लंबे समय से उन्हें फिल्मी पर्दे पर देख रहे हैं कि उनके बचनप की तस्वीरें सामने आती हैं तो हैरानी हो ही जाती है. बच्चन साहब इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के दौरान की एक ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इस ग्रुप फोटो के ऊपर दी गई जानकारी से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन किसी इंटर ट्रूप चैलेंज शील्ड को जीतकर स्कूल लौटे थे और इसी खुशी में पूरी टीम के साथ ये ग्रुप फोटो हुई. टीचर के पास दो बच्चे नीचे शील्ड के साथ पोज करते दिखाई दे रहे हैं.

अगर आप ग्रुप फोटो में बिग बी को नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. बिग बी ऊपर से दूसरी लाइन में तस्वीर की सीधी तरफ से गिनें तो चौथे नंबर पर हैं. तस्वीर थोड़ी ब्लर है इस वजह से पहचानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन एक बार अगर आप कैच कर गए तो फिर बिग बी को मिस नहीं कर पाएंगे.

ये तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स और फैन्स को खूब पसंद आ रही है. एक फैन ने लिखा, ब्यूटिफुल पोस्ट सर. एक ने लिखा, साल 1954...तब किसे पता था कि बच्चे का भविष्य इतना उज्जवल होने वाला है. वर्ल्ड फेमस पर्सनैलिटी. एक ने लिखा, लगता है 10-12 के बाद सर की हाईट एकदम से बढ़ गई. एक ने लिखा, सो क्यूट मासूम बिग बी. एक फैन ने लिखा, सर को स्कूल कॉलेज की क्या जरूरत है वो तो खुद यूनिवर्सिटी हैं.


 

Featured Video Of The Day
Viral Video: Retirement के 50 लाख रु के लिए पूर्व DSP की छाती पर चढ़ा बेटा, दूसरे ने बांधे पैर