बिग बी ने सुनाया अपनी बेबसी का किस्सा, बारिश में भीगी बच्ची और एक खाली बटुआ...

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में ये किस्सा शेयर किया. इसे सुन आप भी यही कहेंगे कि कभी कभी ऐसे हालात हो जाते हैं कि आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन बच्ची के सामने क्यों हुए बेबस?
Social Media
नई दिल्ली:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी बेबसी का एक किस्सा बताया जिसमें वह अपनी खाली पड़ी जेब के कारण गजरा बेच रही एक छोटी सी बच्ची की मदद नहीं कर पाए थे. बिग बी ने अपने ब्लॉग में एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मैंने अपने साथ कुछ समय बिताया... बटुए में पैसे खत्म हो गए थे... कार की खिड़की पर एक छोटी बच्ची आई और उसने उनसे गजरे के फूलों का गुच्छा खरीदने के लिए कहा. मैंने अपने बटुए में रखे पूरे पैसों को खर्च कर दिया था... जब कार आगे बढ़ी तो मैं उस छोटी बच्ची को उदास भरी आंखों से देख रहा था... जो अब भी बारिश में भीगी हुई खड़ी थी, उम्मीद भरी निगाहों से मुझे देख रही थी, उस वक्त बहुत दुख हुआ. शायद उस बटुए ने उसके खाने का इंतजाम कर दिया होता."

अमिताभ ने अपने फैंस को सलाह दी कि हमेशा अपने पर्स में थोड़े पैसे जरूर रखें ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके. उन्होंने आगे कहा, "उस बच्ची की मदद ना कर पाने की वजह से मैं बहुत परेशान हूं. इस अनुभव से एक सबक सीखा कि हमेशा अपने बटुए में थोड़े पैसे रखने चाहिए ताकि जब किसी जरूरतमंद की मदद का मौका आए, तो हम खाली हाथ न हों. किसी की उम्मीद टूटना बहुत दुखद होता है इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि किसी की उम्मीदें न टूटें."

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने अपने पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है, जो अंग्रेजी के शो "हू वॉन्ट्स टु बी ए मिलेनेयर?" का हिंदी वर्जन है. इस शो को अमिताभ बच्चन ने लगभग हर सीजन में होस्ट किया है. सिर्फ शो के तीसरे सीजन में शाहरुख खान बतौर होस्ट जुड़े थे.

इस शो में कंटेस्टेंट से सवाल पूछे जाते हैं और जवाब के लिए चार ऑप्शन दिए जाते हैं, जिनमें से एक सही जवाब होता है. अगर उन्हें किसी सवाल का जवाब नहीं आता या वे कनफ्यूज हैं तो उनके पास कुछ लाइफलाइन होती हैं, जिनका वे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast: हादसे वाली जगह से 250-300 किलो बारूद बरामद | Breaking News | UP