अमिताभ बच्चन ने शेयर की दोस्तों को साथ तस्वीर, बोले- ये उम्र का तकाजा है

अमिताभ बच्चन ने बेहद ही खास तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाया जा रहा है की वे अपने दोस्तों के साथ कितना घुल मिल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमिताभ बच्चन ने शेयर की दोस्तों को साथ तस्वीर
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने कई फिल्म शूट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है की वे अपने खास दोस्त यानी की अपने फैंस के साथ अपने खास मोमेट्स को शेयर ना करें. हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने फैंस के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता की उनके साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी नजर आ रहे हैं.

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने बेहद ही खास तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाया जा रहा है की वे अपने दोस्तों के साथ कितना घुल मिल गए हैं. कंधों पर हाथ और पैर उचकाते अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर के साथ ही लिखा है- 'ये उम्र का तक़ाज़ा है ; हैरतंगेज़ नज़ारा है' बता दें की बिग बी का ये अंदाज उनके फैंस को तो बेहद पसंद आ रहा है. 

आपको बता दें की अमिताभ बच्चन की हाल ही में फिल्म झुंड रिलीज हुई थी. इसके अलावा वे अब ऊंचाई फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. इससे पहले ही उनका एक ऐसा ही पोस्ट भी वायरल हुआ था. बता दें की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS