अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता के बर्थडे पर शेयर किया प्यारा सा पोस्ट, बोले- बेटियां सबसे...

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बेटी श्वेता के बर्थडे पर शेयर किया प्यारा सा पोस्ट,
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर ना सिर्फ उनके पिता बल्कि बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भी सोशल मीडिया पर खास अंदाज में विश किया है. बिग बी ने श्वेता के लिए बेहद प्यारी सी पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उनके बचपन से लेकर जवानी तक की तस्वीर हैं. साथ ही फोटो शेयर करते अभिनेता (Amitabh Bachchan) ने कैप्शन में लिखा- ''बेटियां सबसे अच्छी हैं" साथ ही उन्होंने दिल और गुलाब वाली इमोजी के साथ इस पोस्ट को शेयर किया.

वहीं दूसरी तरफ श्वेता (Shweta Bachchan Nanda) की बेटी नव्या (Navya Naveli Nanda) ने फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने माता- पिता, भाई के साथ नजर आ रही हैं. नव्या (Navya Naveli Nanda)  ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मॉम और डैड. इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. आपको बता दें कि श्वेता के साथ- साथ आज उनके पति निखिल नंदा का बर्थडे भाी है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं साथ ही वह अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खास जानकारी अपने फैन्स के बीच शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अपनी दूसरी आंख की सर्जरी का जिक्र किया था साथ ही उन्होंने बताया कि यह सर्जरी उनके लिए बेहद खास था क्योंकि यह एक जिंदगी बदलने वाला अनुभव था. वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने जीवन की सभी महिलाओं का एक कोलाज फैन्स के साथ शेयर किया था. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कह रहे हो कि आज 'महिला दिवस' है!!! केवल एक दिन! न! प्रतिदिन 'नारी दिवस'"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत