बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की मुंबई में कई आलीशान प्रॉपर्टीज हैं. उनके फैन्स ये अच्छे से जानते हैं कि वो दो बड़े बंगलों के मालिक हैं. जिसमें से एक का नाम है प्रतीक्षा और एक का नाम है जलसा. अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ इन्हीं में से एक बंगले में रहते हैं. इन दो बंगलों के अलावा भी अमिताभ बच्चन ने मुंबई में कुछ और प्रॉपर्टीज ले रखी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिसमें से एक उन्होंने हाल ही में सेल आउट की है. उन्होंने जो फ्लैट अभी बेचा है वो बेहद लग्जरी फ्लैट है. जो भारी कीमत में भी बिका है.
अमिताभ बच्चन ने बेचा कौन सा फ्लैट?
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना ओशिवारा स्थित डुप्लेक्स फ्लैट बेच दिया है. ये फ्लैट मुंबई के ओशिवारा इलाके में स्थित था. रियल इस्टेट कंसलटेंट स्क्वेयर यार्ड ने इस बात की जानकारी साझा की है. इस जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने अपना ये डुप्लेक्स फ्लैट करीब 83 करोड़ रु. की कीमत में बेचा है. ये फ्लैट उन्होंने साल 20121 में खरीदा था. उस वक्त इस फ्लैट की कीमत 31 करोड़ रुपये की थी. महज तीन से चार साल में प्रॉपर्टी के दाम इतने बढ़े कि ये फ्लैट करीब 168 फीसदी बढ़ी हुई कीमत पर बिका.
क्या थी अमिताभ बच्चन के फ्लैट की खासियत?
अमिताभ बच्चन का ये डुप्लेक्स फ्लैट काफी बड़ा था. ये फ्लैट 5704 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. जिसका कारपेट एरिया ही 5185.62 स्क्वायर फीट है. इसमें छह कारों के लिए मैकेनाइज्ड कार पार्किंग स्पेस भी है. ओशिवारा के क्रिस्टल ग्रुप की इस सोसायटी में 4,5 और 6 बीएचके के फ्लैट उपलब्ध हैं. अभी की बात करें तो अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के साथ जलसा नाम के अपने बंगले में रहते हैं. ये बंगला मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है. जो करीब 10 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. मुंबई में उन्हें देखने आने वाले लोग इसी बंगले के बार उनका इंतजार करते नजर आते हैं.