टाइगर श्रॉफ की तरह एयर किक्स करते नजर आए अमिताभ बच्चन, ज्यादा लाइक्स पाने की उम्मीद में पोस्ट कीं रोमांचक तस्वीरें

बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक्रोबैटिक करते हुए की बेहद रोमांचक तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों से भी ज्यादा एक्साइटिंग ये हैं कि अमिताभ बच्चन बिल्कुल टाइगर श्रॉफ की स्टाइल में एयर किक्स करते हुए नजर आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पहले कभी नहीं देखा होगा बिग बी का ऐसा जबरदस्त अंदाज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अपने जबरदस्त स्टंट और फिटनेस वीडियो से लोगों को काफी इंस्पायर करते रहे हैं. इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है और वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का है.  हाल ही में बिग बी ने अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ कुछ बेहद एक्साइटिंग तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ की तरह एक्रोबैटिक मूव्स से एयर किक्स करते हुए नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक की ये तस्वीरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. 

टाइगर श्रॉफ के अंदाज़ में नज़र आए बिग बी 

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक्रोबैटिक करते हुए बेहद रोमांचक तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों से भी ज्यादा एक्साइटिंग ये हैं कि अमिताभ बच्चन बिल्कुल टाइगर श्रॉफ की स्टाइल में एयर किक्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं .तस्वीरों में अमिताभ बच्चन को लेग फ्लिप, एयर जंप जैसे काफी टफ वर्कआउट करते देखा जा सकता है. व्हाइट पुलोवर और ब्लैक लोवर में बिग बी एक बार फिर बिल्कुल एक्शन हीरो के अंदाज में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, 'टाइगर श्रॉफ को अपनी फ्लेक्सिबल किक एबिलिटी के जरिये सभी 'लाइक' नंबरों को हासिल करते हुए देखकर, मैंने सोचा कि मैं इसे भी एक छोटा लाइक्स का पर्सेंटेज पाने की उम्मीद में एक कोशिश करूंगा'.

नातिन नव्या नवेली ने ऐसे किया एप्रिशिएट 

सोशल मीडिया पर बिग बी का ये जबरदस्त अंदाज देखकर फैंस और सेलिब्रिटीज कायल हो रहे हैं. वैसे तो कमेंट्स की बौछार नजर आ रही है, लेकिन अपने नाना के इस जबरदस्त एयर किक की तस्वीरों पर नव्या नवेली ने सबसे पहला कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन पर स्माइल करते हुए हाथ उठाते हुए की इमोजी शेयर की है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी इमोजी शेयर कर अपना एक्सप्रेशन दिया है. आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म 'रनवे 34' में रकुल प्रीत सिंह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. वहीं फैंस की बात करें तो एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'यू आर अ रॉकस्टार सर' तो दूसरे ने लिखा, 'आप इंक्रेडिबल हैं सर हैट्स ऑफ टू यू'.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: सीमांचल में Owaisi-Tejaswi Vs Yogi! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article