अमिताभ बच्चन कार की छत पर पालथी मार कर बैठे तो फैंस बोले - बस अब कमला पसंद न खा लेना

अमिताभ बच्चन कार की छत पर पालथी मार कर बैठे दिख रहे हैं और सामने अपनी चप्पल रखी है, पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया है, जूता चप्पल उतार के; बैठे हैं पलती मार के.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमिताभ बच्चन की कार की छत पर बैठे हुए फोटो वायरल
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन उनके ट्विट वायरल होते रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने लेटेस्ट ट्विट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी  वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स कर रहे हैं. दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपनी कुछ फोटो शेयर की है. फोटो में वह कार की छत पर बैठे हुए हैं और सामने उनकी चप्पलें रखी हैं. इस फोटो में उनका लुक और एक्सप्रेशन कुछ अलग ही अंदाज में हैं.

अमिताभ बच्चन इस पोस्ट को कैप्शन दिया है, जूता चप्पल उतार के; बैठे हैं पलती मार के. इस पोस्ट पर यूजर्स ने अजीबो गरीब कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, देखना अब कमला पसंद ना खा लेना. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, अंकल इस उम्र में प्लीज ऐसे कांड मत कीजिए. गिर गरा गए तो पूरा देश सदमें में आ जाएगा. एक और यूजर ने लिखा है, एकदम यूपी वाले भईया लग रहे हैं.

बता दें कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाते हैं औऱ अपने जुदा अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्रोलर्स उन्हें कई बार ट्रोल भी करते हैं, लेकिन उन्हें वह अपने अंदाज में जवाब देते रहते हैं. 

VIDEO: कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर साड़ी में नज़र आईं दीपिका पादुकोण

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार की बिसात, Nitish Kumar बनाम Tejashwi Yadav | Bihar Politics