यश चोपड़ा की 49 साल पुरानी फिल्म में अमिताभ बच्चन ने पहने थे अपने कपड़े, जानते हैं नाम

अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी-कभी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और राखी की जोड़ी दिखाई गई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
amitabh bachchan revealed woollen clothes यश चोपड़ा की कभी-कभी में अमिताभ बच्चन ने पहले थे अपने कपड़े
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में पांच दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने हर दशक की एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है और उनकी जोड़ी हिट रही है. अमिताभ बच्चन ने एक्शन से लेकर रोमांस तक हर तरह के रोल किए हैं. उनकी और राखी की फिल्म कभी-कभी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में भी हुई थी. ठंड में फिल्म की शूटिंग करना आसान नहीं था. बिग बी ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान अपने पर्सनल कपड़े पहने थे. जिसका उन्होंने खुलासा किया था. उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है.

कश्मीर में की थी कभी-कभी की शूटिंग

अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में कभी-कभी से जुड़ा किस्सा कंटेस्टेंट को सुनाया था. उन्होंने बताया था दीवार की शूटिंग चल रही थी. आपने देखा होगा उसमें लड़ाई-झगड़ा ये सब था. उसके दो दिन बाद जाना था कश्मीर कभी-कभी की शूटिंग के लिए. एकदम रोमांटिक फूल-पत्ती, पहाड़, बहार. बड़ा अजीब लगा कि वहां से कैसे यहां आ गए. मैंने यशजी को कहा ये बड़ा अजीब है. उन्होंने कहा- नहीं-नहीं सब ठीक है सब बढ़िया है. मैंने ऐसे ही पूछ लिया भाई साहब कपड़े क्या होंगे. दो दिन के अंदर आना है यहां.

अमिताभ बच्चन ने पहले थे अपने कपड़े

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा- यशजी ने कहा घर से जो भी हो पहन के आ जाना. क्या है सब बढ़िया है. तो जो भी कपड़े आपने देखे हैं ना उस फिल्म में. वो हमारे अपने हैं. ये लोग बुरा मान जाएंगे. एक और बात बताते हैं अभी तक वो कपड़ा वापस नहीं आया है.

बता दें कभी-कभी में अमिताभ बच्चन और राखी के साथ शशि कपूर, ऋषि कपूर, नीतू सिंह और वहीदा रहमान समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Landslide: भूस्खलन ने रोकी Katra की राह! क्या हैं सड़कों के हालात? | Ground Report
Topics mentioned in this article