अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों नहीं करते जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या की तारीफ, इंटरनेट यूजर्स ने बेटे की तारीफ पर उठाया था सवाल

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन को लेकर कुछ लिखा तो लोग ऐश्वर्या और जया बच्चन को लेकर सवाल उठने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमिताभ बच्चन से इंस्टा यूजर ने पूछे सवाल
Social Media
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन पहले भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते रहे हैं. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म रिलीज के दौरान अपने बेटे की एक्टिंग और परफॉर्मेंस की तारीफ करते हैं. सोमवार (23 जून) को बिग बी ने एक यूजर को जवाब दिया जिसने पूछा कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के लिए भी ऐसा क्यों नहीं करते. आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ ने ऐसा क्या लिखा. अमिताभ ने जलसा में उनसे मिलने आए फैन्स को हाथ हिलाते हुए अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हां, मैं अभिषेक की तारीफ करता हूं. तो?" कमेंट में एक यूजर ने लिखा, "तो आपको भी अपनी बेटी, बहू, पत्नी की इसी तरह तारीफ करनी चाहिए." जवाब में अमिताभ ने कहा, "हां मैं दिल से उनकी तारीफ करूंगा.. सार्वजनिक रूप से नहीं..सभी महिलाओं के लिए सम्मान." 

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "पेड फैन्स." जवाब में अमिताभ ने कहा, "इसे साबित करो! आप छोटी सोच वाले हैं... आप पैसे देकर अपने फैन्स क्यों नहीं बनाते." दूसरे फैन ने कमेंट में अभिषेक को 'पूरे परिवार में एक परिपक्व और जिम्मेदार व्यक्ति' कहा. अमिताभ ने जवाब दिया, "उनके मन में सभी के लिए प्यार, सम्मान, गरिमा और परवाह है."

बिग बी की पोस्ट पर आए ये कमेंट

सोशल मीडिया यूजर्स के आए ऐसे रिएक्शन

जब एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट किया कि वह एक्टर के घर के बाहर बेरोजगार फैन्स को उनसे मिलने के लिए खड़ा देखता है, तो अमिताभ ने जवाब दिया, "तो उन्हें नौकरी दे दो? जब वे जलसा के गेट पर फैन मीटिंग में खड़े होते हैं, तो वे प्यार में रोजगार पाते हैं."

काम के मोर्चे पर बात करें तो अभिषेक हाल ही में तरुण मनसुखानी की कॉमेडी एंटरटेनर हाउसफुल 5 में नजर आए थे. फिल्म के कलाकारों में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा शामिल हैं. जया को आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. फैन्स ने ऐश्वर्या को आखिरी बार मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन 1 और 2 में देखा था. इस बीच, अमिताभ को आखिरी बार प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ कल्कि 2898 ई. में और रजनीकांत के साथ वेट्टैयान में देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence के बाद बुलडोजर एक्शन से सपा परेशान? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon