अमिताभ बच्चन की हुई है लव मैरिज, बिग बी ने बताया परिवार में और किस किस ने अपनी मर्जी से रचाया ब्याह

अमिताभ बच्चन ने हाल में केबीसी के एक एपिसोड में अपनी और अपने परिवार में हुई शादियों के बारे में बात की. इसमें कई लव मैरिज का खुलासा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लव मैरिज पर बोले बिग बी
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन अक्सर केबीसी के कंटेस्टेंट्स से दिल खोलकर बात करते और उन्हें सलाह भी देते नजर आते हैं. इस हफ्ते कौन बनेगा करोड़पति 16 में बिग बी अपने और अपने परिवार को लेकर एक बात शेयर करते नजर आएंगे. इसमें वे प्यार और सामाजिक बंधनों को तोड़ने के महत्व को समझाएंगे. दर्शकों को गुजरात के वडोदरा के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर आशुतोष सिंह से मिलवाया जाएगा. कंटेस्टेंट ने खुलासा किया कि केबीसी में आना उनकी लंबे समय से इच्छा थी. खासकर उनकी लव मैरिज के कारण. 

आशुतोष कहते हैं, “मैं पांच साल से अपने माता-पिता से बात नहीं कर रहा हूं. मुझे पता है कि वे हमेशा से केबीसी देखते हैं इसलिए मेरे लिए यहां आना अहम था ताकि मैं आपसे इस बारे में बात कर सकूं और शायद वे हमारी बात सुन सकें.” अमिताभ भावुक होकर जवाब देते हैं, “मुझे उम्मीद है कि आज का एपिसोड देखने के बाद आपके माता-पिता आपसे फिर से बात करेंगे और आप वह बातचीत कर पाएंगे जिसके लिए आप तरस रहे थे.”

लव मैरिज को अपना परिवार बताते हुए अमिताभ बच्चन
इसके बाद अमिताभ कहते हैं, “हम हैं उत्तर प्रदेश के, पर चले गए बंगाल. हमारे भाई साहब जो हैं वो सिंधी परिवार में पहुंच गए, हमारी बेटी पंजाबी परिवार में और बिटवा, आप तो जानते हैं... मैंगलोर. बाबूजी पहले बोलते थे, हम देश के हर हिस्से से एक बहू लाए हैं."

ऋतिक रोशन के बारे में भी की बात

ऋतिक रोशन के कट्टर फैन इस कंटेस्टेंट ने 'कहो ना प्यार है' से जुड़ी अपनी बचपन की यादों का जिक्र भी किया. यह ऋतिक की पहली फिल्म थी. वे कहते हैं, "जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई तो हमें पोस्टर मिले और मैं अपने दोस्तों के साथ थिएटर गया. मैंने पोस्टर अपने कमरे में टांग दिया और हर समय उसे देखता रहा. उनके डांस मूव्स की नकल करने की कोशिश करता रहा."

आशुतोष बताते हैं कि कैसे उनके टीचर उन्हें अपना होमवर्क पूरा करने पर इनाम के तौर पर ऋतिक रोशन की तस्वीरें देते थे. अमिताभ ऋतिक रोशन के साथ काम करने के बारे में भी खुलकर बात करते हैं और कहते हैं, "जैसा कि आपने कहा वह एक बहुत ही सिंपल इंसान हैं और वह बहुत बढ़िया डांस करते हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Squad Announcement: टीम इंडिया के चयन पर 7 बड़े सवाल | Karun Nair | Jasprit Bumrah