जब शाहरुख खान ने सुहाना को इस बात पर सबके सामने लगाई थी डांट, जिद के आगे झुके नहीं थे किंग खान

जब बिग बी ने उनसे पूछा कि शाहरुख खान और गौरी खान के बीच स्ट्रिक्ट पेरेंट कौन है? तो सुहाना ने गौरी का नाम लिया और उनके जवाब ने बिग बी को चौंका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में 'द आर्चीज' की टीम को होस्ट किया. उनके मेहमानों में से एक एक्टर सुहाना खान थीं जिन्होंने हाल में जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म से अपनी शुरुआत की. सुहाना एक्टर शाहरुख खान की बेटी हैं और उनके पिता और बच्चन साहब ने मोहब्बतें और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. जैसे ही सुहाना हॉट सीट पर बैठीं अमिताभ बच्चन ने उनके बचपन के कुछ किस्से याद किए.

जब बिग बी ने उनसे पूछा कि शाहरुख खान और गौरी खान के बीच स्ट्रिक्ट पेरेंट कौन है? तो सुहाना ने गौरी का नाम लिया और उनके जवाब ने बिग बी को चौंका दिया. फिर उन्होंने एक किस्सा याद किया जब शाहरुख खान ने सुहाना को डांटा था. उस वक्त सुहाना काफी छोटी थीं और उन्हें ये घटना कुछ ज्यादा खास याद नहीं थी. दिग्गज एक्टर ने बताया कि सुहाना स्विमिंग पूल के अंदर जाने को लेकर बहुत जिद कर रही थीं लेकिन शाहरुख उसे इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे.

सीनियर एक्टर ने शेयर किया, "आपने कहा था कि आप स्विमिंग करना चाहती हैं लेकिन शाहरुख ने कहा, 'नहीं, आप स्विमिंग नहीं करेंगी" जब सुहाना ने कहा कि उन्हें यह बात याद नहीं है तो बच्चन ने कहा, "उन्होंने आपको भी डांटा था क्योंकि आप बार-बार अपनी जिद पर अड़े हुए थे रहे थे कि 'मुझे स्विमिंग करनी है." उन्होंने यह भी कहा कि सुहाना असल में तैरना नहीं चाहती थी लेकिन सिर्फ जिद कर रही थी. बिग बी ने सजेस्ट किया शाहरुख खान को इस घटना के बारे में डिटेल में बताना चाहिए. सुहाना ने कहा कि यह एक अकेला मौका होगा जब उनके पापा शाहरुख ने उन्हें ना कहा होगा.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल में साजिश क्योंकि वहां कल्कि धाम? | CM Yogi
Topics mentioned in this article