Amitabh Bachchan की फोटो शेयर कर फैन बोली 'काफी थके हुए लग रहे हैं' तो बिग बी का यूं आया जवाब

अमिताभ बच्चन की एक फैन ने ट्विटर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में बिग बी काफी थके हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अमिताभ बच्चन ने फैन को यूं दिया रिप्लाई
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन अपनी सभी तरह की व्यस्तताओं के बावूजूद भी सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव हैं. वह अकसर वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. साथ ही फैन्स के कई सवालों का जवाब भी दे देते हैं. बिग बी इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में काम कर रहे हैं. इन दिनों वह बाहुबली प्रभास के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच Amitabh Bachchan का एक रिप्लाई सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक फैन ने उनकी फोटो शेयर कर कुछ पूछा और उसका उन्होंने बखूबी रिप्लाई भी दिया. 

अमिताभ बच्चन की एक फैन ने ट्विटर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में बिग बी काफी थके हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ इस फैन ने लिखा है, 'काफी थके हुए नजर आ रहे हैं.' Amitabh Bachchan ने भी इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'नो स्लीप क्लब...आपकी नजर जैकेट पर लगे पैच की तरफ नहीं गई.' इस तरह उनका यह ट्वीट भी खूब पढ़ा जा रहा है. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो लंबी फेहरिस्त है. इन दिनों Amitabh Bachchan प्रभास के साथ साउथ में शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी झुंड भी रिलीज के लिए तैयार है. यही नहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ वह ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे. उनकी आने वाली फिल्मों में रनवे 34, गुड बाय, ऊंचाई और बटरफ्लाई भी शामिल हैं. 
 

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: क्या वक्फ एक्ट रद्द हो सकता है? जानिए क्या है नियम | Rule Of Law With Sana Raees Khan