KBC छोड़ने पर अब अमिताभ बच्चन ने खुद दिया रिएक्शन, बोले- मैं आपसे अब अगले दौर...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अपकमिंग सीजन को भी होस्ट करेंगे. बिग बी ने खुद इसकी पुष्टि की है. अमिताभ बच्चन ने यह घोषणा उस समय की है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Amitabh Bachchan reaction on leaving KBC : 'केबीसी' के 17वें सीजन को फिर से होस्ट करेंगे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति' के अपकमिंग सीजन को भी होस्ट करेंगे. बिग बी ने खुद इसकी पुष्टि की है. अमिताभ बच्चन ने यह घोषणा उस समय की है, जब ऐसी अफवाहें चली थीं कि वह (अमिताभ) शो को छोड़ सकते हैं. बीते 12 मार्च को मेकर्स ने अमिताभ का एक भावनात्मक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से कहा था कि मैं अगले सीजन में आपसे मिलूंगा. इस वीडियो में बिग बी को हिंदी में अपना आभार व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है. 

उन्होंने कहा, "हर दौर की शुरुआत में एक सोच है, जो मन में आती है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी वह प्यार, वह साथ, वह अपनापन आप सभी की आंखों में देखने को मिलता है या नहीं. और हर दौर के अंत तक सच यही बन जाता है कि इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना चाहा है उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है, और लगातार मिलता रहता है. हमारी उम्मीद है कि यही चाह इसी तरह बनी रहे और कभी न टूटे."

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, "जाते-जाते मैं आपसे बस यही कहना चाहता हूं कि अगर हमारी कोशिशों ने किसी की भी जिंदगी को जरा सा भी छुआ है, या यहां बोले गए शब्दों ने कोई उम्मीद जगाई है, तो मैं समझूंगा कि हमारी 25 वर्षों की जो साधना थी वह सफल हुई. तो देवी जी और सज्जनों, मैं आपसे अब अगले दौर में मिलूंगा. आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखिए, अपने सपनों को जिंदा रखिए. न रुकिए, न झुकिए, आप जहां हैं जैसे हैं अनमोल हैं, मेरे प्रिय हैं और मेरे अपने हैं. फिर मिलते हैं आपसे, तब तक मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए, इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं, शुभरात्रि."
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Xi Jinping South East Asia Visit कैसे Trump के Tariff War पर डालेगी सीधा असर देखिए | China | US