दिल्ली आते ही अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट पहुंचे अमिताभ बच्चन, ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ कही दिल की बात

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है इस तस्वीर में देखा जा सकता है की वे किसी रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से उतरते नजर आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली आते ही अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट पहुंचे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

यूं तो अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके फैंस अभिनय के साथ ही उनके अंदाज की भी सराहना करते हैं. एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब अमिताभ बच्चन अपने दिल की बात अपने फैंस के साथ साझा ना करते हों, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है इसके साथ ही वे कैप्शन में अपने दिल की बात लिख देते हैं. बिग बी का ये अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.


अमिताभ बच्चन  ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है इस तस्वीर में देखा जा सकता है की वे किसी  रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से उतरते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वे लिखते हैं- दिल्ली के दरियागंज में पुराने समय की तरह अपने उत्तम भोजनालय मोती महल में शानदार एंट्री और जाहिरा तौर पर अभी भी वही उत्कृष्टता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की हाल ही में फिल्म 'झुंड' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं अब हाल ही में वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चाओं में हैं. इसके साथ ही वे अजय देवगन के सात फिल्म रनवे 34 में भी नजर आएंगे. 
 

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya