World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच, जो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होने वाला है. वह शुरु होने में कुछ ही देर बाकी है. जहां संडे को लोग टीवी के सामने बैठ गए हैं तो वहीं कुछ फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स और तस्वीरें शेयर कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज सितारे राज कपूर, दिलीप कुमार, नरगिस और अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें क्रिकेट मूड में देखा जा सकता है. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं 'उफ्फ कहां गए वो दिन'.
एक्स यूजर बॉम्बे बसंती का एक नया ट्वीट है, जिसमें राज कपूर, दिलीप कुमार, नरगिस, वहीदा रहमान, जाबीन जलील, अमिताभ बच्चन और विश्वजीत को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. न ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों ने फैंस की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है.
एक यूजर ने लिखा, ऊफ़, कहां गये वो दिन ! वो कितने प्यारे दिन और राजनीति से दूर ! अब ऐसी क्रिकेट कहां ! सारे अभिनेता और नेता एक न एक दिन ज़रूर ऐसा कार्यक्रम करते ही थे और वो भी प्यार के साथ. सारा देश उनको एक साथ देख कर बहुत खुश होता था. कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन ! वहीं दूसरे लोगों ने हार्ट इमोजी शेयर की है.
बता दें, आज यानी 19 नवंबर को इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच होने वाला है, जिसे देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं.