9 करोड़ बजट, 33 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म पर अमिताभ बच्चन ने उठाया था सवाल! डायरेक्टर से कहा-इतना भरोसा कैसे..

Amitabh Bachchan questions on this film : गुप्त फिल्म में काजोल को विलेन बनाने को लेकर अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर राजीव राय की सोच पर सवाल उठाए थे और कहा था कि उन्हें खुद पर भरोसा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
काजोल को किलर बनाने से खुश नही थे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

गुप्त में काजोल किलर थी... यह हिंदी सिनेमा की उस जनरेशन के लिए झटके से कम नही था. राजीव राय द्वारा निर्देशित बॉबी देओल और मनीषा कोइराला की काजोल के साथ इस फिल्म में कुछ ऐसा था, जिसे बॉलीवुड में स्वीकार नहीं गया क्योंकि एक महिला को राजीव राय ने विलेन बनाने का फैसला किया था. इसी बारे में बात करते हुए डायरेक्टर राजीव राय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन ने गुप्त को रिलीज से देखने के पहले डांटा था. रवि बुले के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि बिग बी ने चेन्नई में ट्रायल शो के दौरान गुप्त देखने की गुजारिश की थी और उन्हें कॉल किया था. 

उन्होंने कहा, बिग बी ने कहा, "राजीव, क्या तुम इस फिल्म में अपने काम से संतुष्ट हो? तुमने काजोल को हत्यारा बना दिया है, क्या तुम्हें यकीन है? तुम इतना आश्वस्त कैसे हो सकते हो?" तो एक तरह से, एक वरिष्ठ होने के नाते, उन्होंने मुझे डांटा." उन्होंने आगे कहा, "मुझे डांट पड़ी. वह एक वरिष्ठ हैं, ज़ाहिर है वह मुझे डांट सकते हैं." जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अमिताभ और राजीव के पिता, निर्माता गुलशन राय ने दीवार और त्रिशूल जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था. 

उन्होंने याद किया कि अमिताभ ने उनके फैसले पर सवाल उठाया था, डायरेक्टर ने कहा, "उन्होंने मुझसे पूछा, 'आपको इतना भरोसा कैसे है कि यह काम करेगा?' मैंने उनसे कहा, 'सर, मेरे पास आपके सवालों का जवाब नहीं है. आज बुधवार हो गया है, कृपया दो दिन इंतजार करें, आपको अपना जवाब मिल जाएगा.' आखिर में सभी जानते हैं गुप्त एक बड़ी हिट साबित हुई और 9.50 करोड़ के बजट में 33.23 करोड़ की कमाई हासिल की थी. 

Advertisement

राजीव राय ने बताया कि उन्होंने निर्देशक अनीस बज़्मी से मुलाकात की और उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए एक स्क्रिप्ट तैयार की, लेकिन जब उन्होंने उन्हें यह स्क्रिप्ट सुनाई, तो उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने कहा, "उन्होंने कहा कि मैं जिस दौर से गुज़र रहा हूं, मैं कोई फिल्म नहीं करना चाहता. उस समय वह अच्छे दौर से नहीं गुज़र रहे थे," उन्होंने याद करते हुए आगे कहा, "वह उलझन में थे, और इसी उलझन में उन्होंने मना कर दिया. वह उलझन में नहीं हैं, लेकिन उनके हालात ऐसे थे." हालांकि राजीव को पूरा भरोसा था कि अमिताभ हां कर देंगे, इसलिए जब अमिताभ ने मना कर दिया, तो उनका दिल टूट गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के मंत्री A K Sharma ने अधिकारी Prashant Singh को क्यों सस्पेंड किया | CM Yogi |Khabron Ki Khabar