एक्सीडेंट के दौरान अमिताभ बच्चन को चढ़ा था 60 बोतल खून, इस बीमारी ने 75 प्रतिशत लिवर कर दिया था खराब, बोले- अभी मैं जिंदा हूं...

अमिताभ बच्चन का कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान उन्हें खून चढ़ा था. एक्सीडेंट के दौरान एक खून ऐसा चढ़ गया था कि जिससे उनकी बॉडी में हेपेटाइटिस वायरल आ गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्सीडेंट के दौरान अमिताभ बच्चन को चढ़ा था 60 बोतल खून
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को अपडेट देते रहते हैं. उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि उनके लिवर का 75 परसेंट भाग खराब हो चुका है. उनका सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर ही काम करता है. इस बारे में उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो में खुलासा किया था. अमिताभ बच्चन का कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान भयानक एक्सीडेंट हो गया था. उनका 1982 के दौरान एक्सीडेंट हुआ था. उस दौरान ही उनके शरीर में हेपेटाइटिस बी से ग्रसित था. जिसने उनके शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाया था. बिग बी ने ये पूरा किस्सा सुनाया था.

75 परसेंट लिवर हो गया था खराब

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में बताया था कि साल 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान उन्हें गहरी चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था.  उस दौरान मुझे बहुत सारे खून की जरूरत पड़ी थी. करीब 200 लोगों का खून 60 के करीब बोतल खून की चढ़ी थी. उनमें से एक व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी था. जो उस समय डिटेक्ट नहीं हुआ और वो मेरे शरीर के अंदर गया. ये 1982 की बात है और 2005 में ऐसे ही किसी टेस्ट के दौरान वो डिटेक्स हुआ और तब तक मेरे लिवर का 75 प्रतिशत खराब हो चुका था.

Advertisement

बिग बी की सलाह

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा- अभी मैं जिंदा हूं 25 प्रतिशत लिवर पर. जीवित रह सकता हूं. लेकिन कहने की बात ये है कि अगर उनका टेस्ट आप समय से करवा लें तो बच सकते हैं. क्योंकि ये बीमारियां बहुत खतरनाक हो सकती हैं. अमिताभ बच्चन अपनी हेल्थ के बारे में फैंस को जानकारी देते रहते हैं. कोरोना के समय में भी अमिताभ बच्चन की तबीयत काफी खराब हो गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बिग बी अपनी हेल्थ का अब ज्यादा ध्यान रखते हैं.

Advertisement

Link-

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पानी की किल्लत और भेदभाव को लेकर पाक का सिंध सड़कों पर | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article