खुद की नहीं इस 66 साल पुरानी फिल्म को अमिताभ बच्चन ने बताया सबसे उम्दा, बोले- ये फिल्म अपने जमाने से काफी आगे की सोच...

केबीसी में अमिताभ बच्चन ने जब अपनी पसंदीदा फिल्म का जिक्र करते हुए उसके क्लाइमेक्स की बात की तो हॉट सीट पर बैठे आयुष्मान खुराना भी इमोशनल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
amitabh bachchan : केबीसी में अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ बैठना हर किसी का सपना है. कई बार बिग बी लोगों के साथ हंसी मजाक भी करते हैं और कई बार उनके साथ अपने मन की बात भी करते हैं. बिग बी ने ऐसे ही एक मौके पर अपनी फेवरेट फिल्म का जिक्र भी किया और उसके बारे में ढेर सारी बातें की थी. जी हां, एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ बिग बी ने अपनी पसंदीदा फिल्म कागज के फूल को लेकर काफी सारी बातें की थी. उस वक्त आयुष्मान हॉट सीट पर बैठे थे और बिग बी उनके साथ फिल्मों की क्वालिटी को लेकर बातें कर रहे थे.

इस फिल्म का किया जिक्र

अमिताभ बच्चन ने इस दौरान कल्ट क्लासिक कही जाने वाली गुरुदत्त की फिल्म कागज के फूल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके लिहाज से ये बॉलीवुड की सबसे उम्दा फिल्म है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि 1959 में आई ये फिल्म उनको काफी पसंद है और इसे देखकर लोग इमोशनल हो जाते हैं.

अमिताभ ने आयुष्मान को बताया कि गुरुदत्त ने ये फिल्म अबरार अल्वी के साथ बनाई थी. अबरार अल्वी इसके राइटर थे. अमिताभ ने कहा कि फिल्म की रिलीज के वक्त का एक वाकया उनको याद है कि जब गुरुदत्त साहब अबरार अल्वी के साथ पहले दिन फिल्म का शो देखने पहुंचे तो वहां माहौल सही नहीं था. तब गुरुदत्त ने कहा कि चलिए चलते हैं, शायद हमने स्टिल बॉर्न चाइल्ड को जन्म दिया है.

इमोशनल हुए आयुष्मान खुराना

अमिताभ बच्चन ने कहा कि गुरुदत्त काफी सेंसेटिव डायरेक्टर थे और ये फिल्म काफी दर्द भरी थी. इसका आखिरी सीन तो गजब है. जब गुरुदत्त वहीदा रहमान से मिलने जाते हैं तो वो वही पुलोवर पहने हैं जो वहीदा ने उनके लिए बुना था. ये फटा हुआ पुलोवर पहने ही वो वहीदा से दूर जाते हैं, वहीदा उनके पीछे पीछे जाती हैं लेकिन स्टार होने के नाते वो अपने फैंस की भीड़ में घिर जाती हैं, ऐसे में गुरुदत्त मायूस नजरों से पीछे मुड़कर देखते हैं.आयुष्मान खुराना ये सुनकर काफी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने पूछा कि आपको नहीं लगता कि ये फिल्म अपने समय से काफी आगे बनी थी. तब अमिताभ कहते हैं कि हां, ये फिल्म अपने जमाने से काफी आगे की सोच को लेकर बनी थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: IIT-Delhi और IIM-Kolkata से पढ़ा है ये उम्मीदवार, देखिए शशांत शेखर से खास बातचीत
Topics mentioned in this article