सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बीते छह दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. सभी जानते हैं कि बिग बी एक्टिंग के पावरहाउस हैं और उन्हें देखकर कितने नौजवानों ने एक्टर बनने का सपना पूरा किया है. आज 80 साल की उम्र से भी ज्यादा के हो रहे अमिताभ एक्टिंग के क्षेत्र में एक्टिव नजर आते हैं. बिग बी की झोली में एक से एक और कई अवार्ड हैं, जो उन्होंने अपने अभिनय से अपने नाम किए हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में बिग बी ने ऐसा रोल किया था, जो आपके रोंगटे खड़े कर सकता है. इस फिल्म से उन्हें एक या दो नहीं बल्कि पूरे 18 अवार्ड मिले थे..
बिग बी की कौनसी है ये फिल्म
दरअसल, बात कर रहे हैं आज से तकरीबन 15 साल पहले रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'पा' की, जिसमें अमिताभ के साथ -साथ उनके इकलौते बेटे अभिषेक बच्चे भी नजर आए थे. फिल्म में अभिषेक ने बिग बी के कैरेक्टर औरो के पिता और विद्या बालन ने मां का रोल प्ले किया था. जबकि अभिषेक पिता अमिताभ बच्चन से उम्र में 33 साल और विद्या 36 साल छोटी हैं. इस फिल्म में अमिताभ ने 12 साल के एक ऐसे बच्चे का रोल प्ले किया है, जिसे प्रोजेरिया नामक एक दुर्लभ और लाइलाज बीमारी है. इस बीमारी में शख्स जल्दी से बूढ़ा होने लगता है, जबकि उसकी अपने हिसाब से ही बढ़ती है.
फिल्म से जीता नेशनल अवार्ड
अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में औरो का किरदार करने से नेशनल फिल्म अवार्ड जीता था. इसके अलावा बिग बी को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. आईएमडीबी की मानें तो इस फिल्म ने सिनेमा जगत से जुड़े पूरे 18 अवार्ड अपने नाम किए थे. आईएमडीबी ने इस फिल्म को 10 में से 7.1 रेटिंग दी है. यह फिल्म 4 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी, जिसे आर. बाल्की ने डायरेक्ट किया था. बिग बी के करंट वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म रामायण पार्ट 1 में नजर आएंगे, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम तो साउथ सुपरस्टार यश रावण का रोल प्ले करेंगे. कहा जा रहा है इस माइथोलॉजी फिल्म में बिग बी जटायु के रोल में होंगे.
अमिताभ बच्चन की 15 साल पुरानी वो फिल्म जिसने जीते 18 अवार्ड, बिग बी के पिता बने थे अभिषक बच्चन, IMDb ने दी इतनी रेटिंग
अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म एक ऐसे बच्चे का रोल प्ले किया था, जिसे कम उम्र में बूढ़े होने की बीमारी थी.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
15 साल पुरानी इस फिल्म में 36 साल छोटी एक्ट्रेस के बेटे बने थे अमिताभ
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: जहां हुआ रेल हादसा वहां पहुंचा NDTV | GROUND REPORT
Topics mentioned in this article